Earthquake: नेपाल से दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड और राजस्थान तक धरती कांपी!

रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.8 मापी गई, कई शहरों में लोग घरों से निकले!  

503

New Delhi : नेपाल में आए भूकंप से आज दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड के कई हिस्सों में तेज भूकंप महसूस किया गया। भूकंप से कुछ सेकंड तक धरती में कंपन रहा। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई। भूकंप का केन्द्र नेपाल का पहाड़ी इलाका रहा। वहां 5.8 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप जमीन से 10 किलोमीटर नीचे आया। इसके कारण झटकों का असर भारत के कई राज्यों में हुआ। भूकंप भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजकर 28 मिनट 31 सेकेंड पर आया।

आज आए भूकंप के झटकों से ऑफिस में काम करने वाले लोग सहम गए। कुछ लोग ऑफिस से बाहर निकलकर सुरक्षित जगह पहुंच गए। द‍िल्‍ली में भूकंप के झटकों के साथ यूपी के संभल, मुरादाबाद, अमरोहा और रामपुर में दोपहर करीब 2:30 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए।

शाहजहांपुर में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। इसी के साथ बरेली में भी भूकंप के हल्के झटके आये हैं। इसी के साथ भूकंप के असर वाले देशों में नेपाल, भारत और चीन हैं।

अलवर, जयपुर में हल्के झटके

जयपुर, अलवर और दौसा के आसपास के इलाकों में मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे हल्के भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। राजस्थान में भूकंप का असर दिल्ली-एनसीआर से लगे अलवर, भिवाड़ी, जयपुर और दौसा के कुछ हिस्सों में हुआ।

WhatsApp Image 2023 01 24 at 7.32.07 PM

कई बिल्डिंग से लोग निकले

भूकंप के झटके महसूस होते ही जयपुर में ऊंची बिल्डिंग में रहने वाले लोग सहम गए। जयपुर के सी-स्कीम, सचिवालय परिसर के आसपास लोग घरों से बाहर आ गए। सचिवालय के आस-पास बने तमाम सरकारी और निजी ऑफिस की बिल्डिंग से लोग झटका महसूस करते ही बाहर की ओर भागे। किसी भी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।