Earthquake in Bikaner: बीकानेर में धरती कांपी, तीव्रता 4.2 मापी गई! 

अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए!

503

Earthquake in Bikaner: बीकानेर में धरती कांपी, तीव्रता 4.2 मापी गई! 

Bikaner (Rajasthan) : रविवार तड़के बीकानेर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.2 मापी गई। अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली। भूकंप का केंद्र बीकानेर से 516 किलोमीटर पश्चिम में था। इससे आधे घंटे पहले अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। उसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.5 मापी गई।

पिछले कुछ महीने में उत्तर भारत के राज्यों के साथ-साथ पूर्वोत्तर के राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) ने शुक्रवार सुबह 10.39 मिनट पर को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 थी। इसका केंद्र ग्वालियर से 28 किलोमीटर दूर जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था।

उसी समय छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर समेत कई इलाकों में भूकंप के झटके आए, जिसका केंद्र सूरजपुर के भटगांव से 11 किलोमीटर दूर था. भूकंप से इन दोनों राज्यों में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ था।

 

कुछ दिनों से लगातार झटके

मंगलवार रात दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में भूकंप का तगड़ा झटका महसूस किए गए थे। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.6 थी। इसका केंद्र अफगानिस्तान के कलाफगन से 90 किमी दूर था। ये झटके करीब 50 सेकंड तक महसूस हुए थे। लोग डर की वजह से घर से बाहर निकल आए थे। भूकंप रात करीब 10.17 पर आया था।

इस भूकंप के झटके को भारत के अलावा तुर्कमेनिस्तान, कजाकिस्तान, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, चीन और किर्गिस्तान तक में महसूस किए गए। भारत में इससे किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन अफगानिस्तान और पाकिस्तान में जानमाल के नुकसान की खबरें मिली।