Earthquake in Seoni : सिवनी कांपा, 3.6 तीव्रता का भूकंप आया

974

शुक्रवार सुबह Seoni में भूकंप (Earthquake) के हल्के झटके महसूस किए गए। करीब 11.50 पर लोगों ने कंपन महसूस किया। Rector Scale पर इसकी तीव्रता 3.6 आंकी गई। झटके हल्के होने से किसी नुकसान की अभी तक सूचना नहीं मिली। मौसम के जानकारों के मुताबिक Earthquake के इन झटकों का कारण ज्यादा बारिश होना है। आगे भी बारिश जारी रही तो कुछ और कंपन महसूस किए जा सकते हैं।

शुक्रवार सुबह दो बार कंपन महसूस किया गया जो लगभग 5 सेकंड का था। स्थानीय निवासियों ने 21 सितंबर को भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए थे। जबकि, अक्टूबर-नवंबर 2020 में भी भूकंप के झटके आए थे।

Seoni, Chindwada और Balaghat की जमीन में चूना पत्थर की चट्टानें हैं। जब भी बारिश का पानी इनमें रिसता है, तो यह चट्‌टानें सिकुड़ जाती हैं। इनके बीच अंदर के छिद्र बंद हो जाते हैं, तो यह धंस जाती हैं। इसी कारण भूकंप के झटके आते हैं। अगर थोड़ी और बारिश हुई, तो इन इलाकों में फिर भूकंप आ सकता है, लेकिन इसकी तीव्रता ज्यादा नहीं होगी।