अलीराजपुर जिले में 3.5 तीव्रता का भूकंप, रविवार शाम 5:10:07 पर भूकंप रिकॉर्ड 

311

अलीराजपुर जिले में 3.5 तीव्रता का भूकंप, रविवार शाम 5:10:07 पर भूकंप रिकॉर्ड 

 

राजेश जयंत की रिपोर्ट

अलीराजपुर। पश्चिमी मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में रविवार शाम 5 बजकर 10 मिनट और 7 सेकंड पर भूकंप रिकॉर्ड हुआ है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई।

पड़ोसी बड़वानी जिले में लोगों ने धरती में कंपन की बात कही जबकि अलीराजपुर जिले में कहीं से ऐसी कोई खबर, शिकायत नहीं आई।

कलेक्टर डॉक्टर अरविंद अभय बेडेकर ने अलीराजपुर जिले में भूकंप की पुष्टि करते हुए बताया कि अलीराजपुर में रविवार शाम 5 बजकर 10 मिनट और 7 सेकंड पर 3.5 तीव्रता का भूकंप रिकॉर्ड हुआ है। इसका केंद्र इंदौर से 164 किलोमीटर दूर वेस्ट साउथ वेस्ट अलीराजपुर में 22.07 डिग्री अक्षांश और 74.42 डिग्री देशांतर पर था।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में रविवार शाम को 5.10 पर 3.5 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था।

“उथले भूकंप होते हैं खतरनाक”

वैज्ञानिकों की मानें तो गहरे भूकंपों की तुलना में उथले भूकंप ज्यादा खतरनाक होते हैं क्योंकि ये पृथ्वी की सतह के नजदीक ज्यादा ऊर्जा रिलीज करते हैं। इससे जमीन ज्यादा हिलती है। इससे संरचनाओं को ज्यादा नुकसान होता है। वहीं गहरे भूकंपों में सतह पर आने पर ऊर्जा कम हो जाती है।