EC Removes DGP Rashmi Shukla: चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र की DGP को हटाने के आदेश दिए
नई दिल्ली: भारत निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र की पुलिस महानिदेशक (DGP) रश्मि शुक्ला को हटाने के आदेश दिए हैं।
चुनाव आयोग के इस आदेश पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम चुनाव आयोग द्वारा महाराष्ट्र की DGP रश्मि शुक्ला के खिलाफ लिए गए फैसले का स्वागत करते हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि वह कैडर में सबसे सीनियर आईपीएस अधिकारी को उनका प्रभार सौंपे। मुख्य सचिव को महाराष्ट्र के डीजीपी के रूप में नियुक्ति के लिए कल तक तीन आईपीएस अधिकारियों का पैनल भेजने का भी निर्देश दिया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस की शिकायत पर एक्शन लेते हुए डीजीपी रश्मि शुक्ला को हटाया गया है। दरअसल कांग्रेस सहित कई अन्य राजनीतिक दलों ने DGP रश्मि शुक्ला की शिकायत की थी इसके बाद एक्शन लेते हुए चुनाव आयोग ने रश्मि शुक्ला को महाराष्ट्र के डीजीपी पद से ट्रांसफर कर दिया है। इसके साथ ही EC ने मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं कि वह कैडर में अगले सबसे सीनियर आईपीएस अधिकारी को तत्काल उनका प्रभार सौंपे।
रश्मि शुक्ला भारतीय पुलिस सेवा में महाराष्ट्र ट्रेड की 1988 बैच की अधिकारी हैं।
बताया गया है कि दो दिन पहले ही शिवसेना उद्धव ठाकरे ग्रुप के संजय राउत ने DGP रश्मि शुक्ला को निशाने पर लिया था और कहा था कि वह सीधे-सीधे भाजपा के लिए काम करती है। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं पर जबरन कैस किया जा रहा है। फर्जी आधार कार्ड से वोटर लिस्ट में धांधली की जा रही है। संजय रावत ने कहा था कि शुक्ला के बारे में बहुत ही गंभीर आरोप पहले से हैं लेकिन वह आज भी DGP बनी हुई है।