ECI Removed BMC Chief: 1989 बैच के IAS अधिकारी BMC के प्रशासक को चुनाव आयोग ने हटाया

425

ECI Removed BMC Chief: 1989 बैच के IAS अधिकारी BMC के प्रशासक को चुनाव आयोग ने हटाया

 

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1989 बैच के IAS अधिकारी बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (BMC) के प्रशासक इकबाल सिंह चहल को भारत निर्वाचन आयोग ने आज हटाने के आदेश जारी कर दिए हैं। लोकसभा चुनाव को देखते हुए यह कार्रवाई की गई है।

इसी के साथ बीएमसी के सभी एडिशनल कमिश्नर और डिप्टी कमिश्नर को भी हटाया गया है।

इस संबंध में इलेक्शन कमीशन ने महाराष्ट्र के मुख्य सचिव के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि इन अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्य मुक्त किया जाए।

चहल महाराष्ट्र कैडर के IAS अधिकारी हैं और उन्हें राज्य शासन द्वारा 2 साल पहले BMC का प्रशासक नियुक्त किया गया था। वे पूर्व में थाने और औरंगाबाद के कलेक्टर के भी रह चुके हैं। वे स्टेट एक्साइज कमिश्नर भी रहे हैं।