

ED call Jacklin : 200 करोड़ की ठगी का मामला
Mumbai : जैकलीन फर्नांडीस 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) पहुंची। उन्हें चौथी बार सम्मन दिया गया है। उन्हें ठगी के एक मामले में बतौर गवाह बुलाया गया है। ED ने ठग सुकेश चंद्रशेखर की 200 करोड़ की ठगी के मामले में जैकलीन को तलब किया था।
ED ने जैकलीन से तीन साल की उनकी बैंक स्टेस्टमेंट और डेबिट क्रेडिट कार्ड के स्टेटमेंट्स भी साथ लाने को कहा। इससे पहले ED टीम चार बार से जैकलीन से पूछताछ की कोशिश कर चुकी है। लेकिन, जैकलीन नहीं रही थी।

जैकलीन को इससे पहले 25 सितंबर,15 अक्टूबर, 16 अक्टूबर और 18 अक्टूबर को ED के दफ्तर में तलब किया गया था। ED ने इस मामले में 30 अगस्त को जैकलीन का बयान दर्ज किया था। सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ दर्ज धोखाधड़ी के मामले में जैकलीन फर्नांडिस का बयान प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत दर्ज किया जा रहा है।
जैकलीन मामले में एक गवाह हैं। एजेंसी इसकी जांच कर रही है कि ठग सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन के बीच क्या कोई वित्तीय लेनदेन नहीं हुआ था!
Also Read: यूपी: महिलाओं पर प्रियंका का दांव: कितनी जमीन, कितना सोचा?
श्रीलंका की रहने वाली जैकलीन को सलमान खान का करीबी माना जाता है। जैकलीन के पिता श्रीलंका के रहने वाले हैं और माँ मलेशियाई हैं। जैकलीन के पिता संगीतकार और माँ एयर होस्टेस थी।