

ED Raid At Bhupesh Baghel House : छत्तीसगढ़ के पूर्व CM समेत 14 जगह ED के छापे, नोट गिनने की मशीन भी लाई गई!
यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग और आर्थिक अनियमितताओं से जुड़े मामलों में की जा रही!
Raipur : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई निवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने आज तड़के छापेमारी की। टीम ने भूपेश बघेल के आवास के अलावा उनके बेटे चैतन्य बघेल और प्रदेशभर में 14 ठिकानों पर ईडी की टीम ने दबिश दी। ईडी की यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग और आर्थिक अनियमितताओं से जुड़े मामलों में की जा रही है। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह छापेमारी किस विशेष मामले से जुड़ी है।
बताया जा रहा है कि शराब घोटाला, कोयला घोटाला और महादेव सट्टा ऐप मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम सामने आया था। इसके बाद से ही वे ईडी के रडार पर थे.फिलहाल, ईडी की अलग-अलग टीमें रायपुर, भिलाई सहित अन्य जिलों में एक साथ छापेमारी की, जहां महत्वपूर्ण दस्तावेजों की बारीकी से जांच की जा रही है।
इस कार्रवाई के तहत भूपेश बघेल के निवास तक नोट गिनने की मशीन भी पहुंचाई गई। हालांकि, अब तक जब्त नकदी को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई। ईडी की इस कार्रवाई ने छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मचा दी। अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि जांच में आगे क्या खुलासे होते हैं और चैतन्य बघेल से पूछताछ के बाद क्या नए तथ्य सामने आएंगे। 11 घंटे चली पूछताछ पूर्व मंत्री भूपेश बघेल ने कहा मेरा गुनाह इतना है कि मैंने विधानसभा में प्रश्न पूछे 4 दिन बाद ईडी पहुंची प्रेस ने पूछा कितना कैश मिला जवाब में बताया कि 33 लाख कैश मिला है जिसे वो ले जा चुके है।
छापेमारी के बाद विधानसभा में हंगामा
इस छापेमारी के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में जबरदस्त भूचाल मच गया। मामले को लेकर विपक्ष के नेताओं ने विधानसभा में जमकर हंगामा किया। इसके बाद सदन की कार्रवाई आज के लिए स्थगित कर दी गई। दूसरी ओर ईडी की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस नेताओं ने भूपेश बघेल के आवास के बाहर ईडी के खिलाफ प्रदर्शन किया। कांग्रेस के इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू सहित प्रदेश कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भिलाई पहुंचे। इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि ईडी ने अब तक छापेमार कार्रवाई में क्या मिला।
करीबियों के यहां भी छापेमारी
प्रवर्तन निदेशालय के अफसरों ने भूपेश बघेल के अलावा उनके करीबी अभिषेक सिंह और संदीप सिंह के यहां भी दबिश दी। इसके अलावा भिलाई में बिल्डर अजय चौहान के घर भी दबिश दी गई। इतना ही नहीं ईडी की टीम ने भिलाई कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर और सांसद चुनाव लड़ चुके राजेंद्र साहू के घर पर भी ईडी ने दबिश दी। वहीं, सहेली ज्वेलर्स सहित कई नामी कारोबारियों के ठिकानों पर भी ईडी की टीम ने छापेमार कार्रवाई की है।