Shilpa Shetty के पति राज कुंद्रा के 16 ठिकानों पर ED की Raid

280

Shilpa Shetty के पति राज कुंद्रा के 16 ठिकानों पर ED की Raid

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के  पति राज कुंद्रा लगातार विवादों में हैं। कुछ समय पहले ही शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा जेल से बाहर आए हैं। फिर एक बार उन पर मुसीबत आ पड़ी है। ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने उनकी 97.9 की संपत्ति जब्त कर ली है. अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी मामले में फिर ईडी के निशाने पर आ गए हैं। कपल के घर और ऑफिस में इडी तलाशी ले रही है। ईडी ने सिर्फ राज कुंद्रा के घर ही नहीं, बल्कि इस मामले से जुड़े बाकी लोगों के घरों की भी तलाशी ली है। ये जांच मोबाइल ऐप के जरिए पोर्न सामग्री बनाने और उसे फैलाने से जुड़ी है।

पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के घर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा शुक्रवार सुबह छापेमारी की खबरें थीं। हालांकि अब शिल्पा शेट्टी के वकील प्रशांत पाटिल ने कहा है कि एक्ट्रेस का नाम इस मामले में न घसीटा जाए।

प्रशांत पाटिल ने एक स्टेटमेंट में कहा, मीडिया में खबरें हैं कि मेरी मुवक्किल मिसेज शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के घर पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा है। ये खबरें सच नहीं हैं और मिसलीडिंग हैं। उनका इस केस से कोई लेना देना नहीं है। हालांकि ये मामला राज कुंद्रा पर चल रहे केस से जुड़ा है, वो सच्चाई सामने लाने में पुलिस का सहयोग कर रहे हैं।

प्रशांत ने कहा है, हम मीडिया से अनुरोध करते हैं कि इस मामले में शिल्पा शेट्टी का नाम, फोटो या वीडियो इस्तेमाल न किया जाए, क्योंकि उनका मामले से कोई लेना-देना नहीं है।

राज कुंद्रा पर आरोप हैं कि वो एप हॉटशॉट के जरिए पोर्न कंटेंट लोगों तक पहुंचाते हैं और इसका प्रोडक्शन भी करते हैं। इस एप के मालिक राज कुंद्रा हैं। उनकी ये एप पहले गूगल और एपल में उपलब्ध थी, हालांकि 2021 में उनके खिलाफ केस होने के बाद इसे हटा दिया गया था।

मुंबई-उत्तर प्रदेश की 15 जगहों की तलाशी ली जाएगी

खबरें ये भी हैं जांच के लिए मुंबई और उत्तर प्रदेश में करीब 15 जगहों की तलाशी ली जा रही है। इसके जरिए ED मोबाइल एप्लिकेशन और दूसरे माध्यमों से पोर्नोग्राफी के सर्कुलेशन का पता लगा रही है।

राज कुंद्रा के लिए सिंगापुर में रहकर काम करने वाले अरविंद श्रीवास्तव के कानपुर स्थित घर में भी छापा मारा गया है। सूत्रों के मुताबिक अरविंद की पत्नी हर्षिता श्रीवास्तव का मायका कानपुर के बर्रा-8 स्थित एमआईजी ब्लॉक ए में है। बर्रा स्थित पीएनबी बैंक में 10 जनवरी 2008 में मां के साथ ज्वाइंट खाता खुलवाया था।

उस दौरान हर्षिता के खाते में मात्र 20 हजार रुपए थे। इसके बाद मई 2019 से 2021 के बीच हर्षिता के खाते में 2 करोड़ 33 लाख 222 रुपये पहुंच गए। बैंक अकाउंट में आखिर अचानक दो करोड़ रुपए से अधिक की रकम कैसे ट्रांसफर की गई। इस पैसे को राज कुंद्रा से सीधे तौर पर जोड़कर देखा जा रहा है।अरविंद और उसकी पत्नी हर्षिता कानपुर स्थित घर में तो नहीं मिले। लेकिन ईडी की टीम घर में पिता और परिवार से पूछताछ कर रही है। पूरी जांच बैंक अकाउंट में मिली रकम पर टिकी हुई है।शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर ED का एक्शन, करोड़ों रुपये की संपत्ति जब्त - India TV Hindi

बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी बेहद लग्जरी भरा जीवन जीना पसंद करती हैं। वे फिल्म और शो के साथ विज्ञापन और फिटनेस ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए भी 1 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। खबरों की मानें तो शिल्पा शेट्टी की करीब 140 करोड़ की नेटवर्थ है। वे रिएलिटी शो और कई बिजनेस भी करती हैं।

Shilpa Shetty recalls her love story with Raj Kundra | Shilpa Shetty को महंगे तोहफों से रिझाते थे Raj Kundra, एक्ट्रेस ने कहा था-'मैंने उन्हें मना कर दिया था लेकिन अंदर ही

उनके कुछ रेस्तरां भी चलते हैं। ऐसा कहा जाता है कि वो विज्ञापन के लिए एक करोड़ रुपये की फीस लेती हैं। शिल्पा साल 2019 से मुंबई स्थित बास्तियन रेस्टोरेंट की भी मालकिन हैं। इसमें उनकी हिस्सेदारी 50 फीसदी है।राज कुंद्रा एक साथ कई बिजनेस संभालते हैं। राज कुंद्रा की नेटवर्थ 2800 करोड़ रुपये है। साथ ही वे दुनिया के सबसे अमीर ब्रिटिश एशियाई बिजनेसमैन की लिस्ट में शामिल है। राज कुंद्रा ने राजस्थान रॉयल्स के को-फाउंडर और को-ओनर भी हैं।