ED’s Raids on Congress President’s Premises: पेपर लीक मामले में ED की राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर और सीकर निवास पर छापेमारी

विधानसभा चुनाव से पहले हुई इस कार्यवाही से प्रदेश के राजनेताओं में मचा हड़कंप

435

ED’s Raids on Congress President’s Premises: पेपर लीक मामले में ED की राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर और सीकर निवास पर छापेमारी

गोपेन्द्र नाथ भट्ट की खास रिपोर्ट 

जयपुर: पेपर लीक मामले में अब ईडी की टीम ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर और सीकर निवास पर गुरुवार को पेपर लीक मामले में छापेमारी की है।

ईडी की टीम केंद्रीय सुरक्षा बल लेकर पहुंची है और घर के बाहर सुरक्षा के जवान तैनात किए हैं। फिलहाल जांच शुरू हो गई है। जांच के बाद दस्तावेजों के आधार पर ईडी की टीम आगे जांच की कार्यवाही करेगी।

विधानसभा चुनाव से पहले  ED की टीम की कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की छापेमारी के बाद प्रदेश के नेताओं में हड़कंप मच गया है। इससे पहले गोविंद सिंह डोटासरा यह चेतावनी देते रहे हैं ईडी जांच कर ले कुछ होने वाला नहीं है।

ED की टीम ने कुछ दिन पहले सीकर में कलम कोचिंग इंस्टिट्यूट पर छापे की कार्रवाई की थी। ईडी की टीम  को उस छापेमारी में क्या कुछ मिला उसको उजागर नहीं किया गया है ।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पूर्व सेकंड ग्रेड पेपर लीक मामले में ईडी ने कांग्रेस नेता दिनेश खोडनिया और उनके करीबियों अशोक जैन और स्पर्धा चौधरी के यहां दबिश देकर उनके जयपुर और डूंगरपुर जिले में करीब नौ जगहों पर छापेमारी कर जांच की गई थी।