भाजपा सांसद रामचरण बोहरा के प्रयास रंग लाए, जयपुर के भवानी निकेतन स्कूल को सैनिक स्कूल की मान्यता देने पर रक्षा मंत्रालय ने दी अनुमति

444

भाजपा सांसद रामचरण बोहरा के प्रयास रंग लाए, जयपुर के भवानी निकेतन स्कूल को सैनिक स्कूल की मान्यता देने पर रक्षा मंत्रालय ने दी अनुमति

गोपेंद्र नाथ भट्ट

केंद्र सरकार ने जयपुर को सैनिक स्कूल की सौगात दी। देर रात रक्षा मंत्रालय ने आदेश जारी कर जयपुर के भवानी निकेतन शिक्षण संस्थान में सैनिक स्कूल बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। जयपुर में खुलने वाला प्रदेश का यह चौथा सैनिक स्कूल होगा।

सैनिक स्कूल के लिए भाजपा सांसद रामचरण बोहरा के प्रयासों का ही प्रतिफल है।  भाजपा सांसद बोहरा पिछले कई वर्षों से जयपुर में सैनिक स्कूल बनवाने का प्रयास कर रहे थे। उन्होंने कई बार इस विषय में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की।  भाजपा सांसद बोहरा ने संसद के पटल पर भी जयपुर में सैनिक स्कूल बनवाने की मांग रखी थी।