Election Commission Facility : निर्वाचन आयोग की सुविधा से सेरेब्रल पॉलसी रोग से पीड़ित सुरभि भी कर पाई मतदान!

दिव्यांगो और 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं तक पहुंचे मतदान दल!

579

Election Commission Facility : निर्वाचन आयोग की सुविधा से सेरेब्रल पॉलसी रोग से पीड़ित सुरभि भी कर पाई मतदान!

Ratlam : दिव्यांग एवं 80 साल से अधिक उम्र के मतदाता जो मतदान करने मतदान केंद्र नहीं जा सकते हैं। उन्हें चुनाव आयोग की इस सुविधा का बढ़ा लाभ मिला विशेषकर ऐसे लोगों के परिजनों को लाभ मिला जिन्हें मतदान केंद्र तक उन्हें लें जाने की कठिनाईयों से निजात मिली।और उन्हें डाक मतपत्र के माध्यम से घर पर ही मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई हैं।

इसी कड़ी में शहर के राजेन्द्र नगर स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 226 पर बीएलओ छाया मिश्रा और उनकी टीम सुरभि पिता राजेश सोनी के निवास पर पहुंचे और मतदान कराया।बता दें कि 28 वर्षीय सुरभि जो सेरेब्रल पॉलसी रोग से पीड़ित हैं जो चल फिर नहीं सकती हैं और सुरभि का एक हाथ भी सेरेब्रल पॉलसी के कारण कार्य नहीं करता हैं।जिसके कई ऑपरेशन हुए जो सफल नहीं हुए।

WhatsApp Image 2023 11 09 at 2.48.12 PM

बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे मतदाता जो मतदान केन्द्र मतदान करने नहीं आ सकते हैं, उन्हें डाकमत पत्र के माध्यम से घर से ही मतदान करने की सुविधा दी गई है। मतदाताओं ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा किए गए इस नवाचार का स्वागत किया तथा इन मतदाताओं ने घर पर मतदान कर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आयोग को धन्यवाद दिया।

WhatsApp Image 2023 11 09 at 2.48.16 PM

इस सुविधा के मुताबिक रतलाम जिले की सभी 05 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं से मतदान कराने हेतु मतदान दल उनके घर पहुंचे।डाकमत पत्र से घर से मतदान करने की फार्म 12-डी में सहमति देने वाले इन मतदाताओं से मतदान कराने के लिए गठित चलित मतदान दलों में एक पीठासीन अधिकारी और एक मतदान अधिकारी क्रमांक एक शामिल रहा।

WhatsApp Image 2023 11 09 at 2.48.14 PM

इनके अलावा 1 माइक्रो आब्जर्वर, 1 सुरक्षाकर्मी, 1 वीडियोग्राफर भी दल के साथ मौजूद था।उल्लेखनीय हैं कि विधानसभा क्षेत्र 219 रतलाम ग्रामीण में 31, 220 रतलाम शहर में 475, 221 सैलाना में 37, 222 जावरा में 377 तथा 223 आलोट में 32 मतदाताओं के घर पहुंचकर मतदान करवाने के लिए विधानसभा क्षेत्रवार मतदान दलों का गठन किया गया था।