Embezzlement of ₹15 crore: उज्जैन की जेल अधीक्षक को हटाया
उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट
भोपाल: जेल मुख्यालय ने केंद्रीय जेल उज्जैन की अधीक्षक श्रीमती उषाराज को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है।
इस संबंध में जारी आदेश में बताया गया है कि केंद्रीय जेल उज्जैन के शासकीय सेवकों के स्वत्वों में कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर DPF ट्रांजैक्शन प्रोसेस में राशि एक ही खाते में ट्रांसफर कर अनियमित फर्जी भुगतान सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया गया है।
इस संबंध में कलेक्टर से प्राप्त प्रतिवेदन का हवाला देते हुए कहा गया है कि प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार 13 करोड़ से भी अधिक राशि का अनियमित भुगतान और गबन हुआ है। इस संबंध में जेल मुख्यालय द्वारा जेल उपमहानिरीक्षक की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय समिति द्वारा जांच में लगभग ₹15 करोड़ की राशि का अनियमित भुगतान पाया गया है। प्रथम दृष्टया गंभीर वित्तीय अनियमितता बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से श्रीमती उषाराज अधीक्षक केंद्रीय जेल उज्जैन को हटाकर जेल मुख्यालय में तैनात किया गया है।
श्रीमती हिमानी मनवारे अधीक्षक जिला जेल देवास को अपने कार्य के साथ-साथ फिलहाल केंद्रीय जेल उज्जैन के अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।