

Entire Ger Route Cleared in 38 Minutes : निगम के अमले ने गेर का रंग-गुलाल और कचरा सिर्फ 38 मिनट में साफ किया!
इसीलिए स्वच्छता में इंदौर 7 बार बना नंबर वन!
Indore : स्वच्छता में इंदौर किस तरह नंबर वन है, इसका एक नजारा आज फिर राजवाड़ा पर दिखाई दिया। रंग पंचमी के मौके पर राजवाड़ा क्षेत्र में निकली गेर में लगभग 5 लाख लोग शामिल हुए।
इस दौरान राजवाड़ा क्षेत्र में रंग-गुलाल, चप्पल, जूते, प्लास्टिक की थैलियां, कपड़े आदि से कचरा और गंदगी हो गई थी। जब गेर समाप्त हुई तब राजवाड़ा क्षेत्र में चारों ओर कचरा ही कचरा दिखाई दे रहा था। चारों ओर कचरा, जूते, चप्पल, कपड़े, प्लास्टिक की थैलियां, बोतले, धूल, मिट्टी पड़ी हुई थी।
नगर निगम के अमले ने आज फिर से यहां की सफाई को चुनौती के रूप में लिया। नगर निगम के अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा की देखरेख में मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अखिलेश उपाध्याय द्वारा राजवाड़ा क्षेत्र और आसपास की गलियों में सफाई का अभियान प्रारंभ किया गया।
मौके पर नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा और अपर आयुक्त रोहित सिसोदिया भी सफाई कर्मियों का हौसला बढ़ाने पहुंचे। उन्होंने कहा कि नगर निगम के सफाईकर्मी वाकई सम्मान के पात्र हैं कि उन्होंने राजबाड़ा क्षेत्र की सफाई मात्र 38 मिनट में पूरी कर ली।