EOW Trap : इंजीनियर और पंचायत सचिव को EOW ने रिश्वत लेते पकड़ा, बिल पेमेंट के बदले कमीशन मांगा!

पंचायत सचिव ₹5 हजार और सब इंजीनियर ₹10 हजार की रिश्वत मांगी!

753

EOW Trap : इंजीनियर और पंचायत सचिव को EOW ने रिश्वत लेते पकड़ा, बिल पेमेंट के बदले कमीशन मांगा!

Satna : भ्रष्ट अफसरों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला जारी है। हर दूसरे दिन लोकायुक्त और ईओडब्ल्यू भ्रष्ट कर्मचारियों और अधिकारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ रहे हैं। इसके बावजूद रिश्वतखोर अफसर घूस लेने से बाज नहीं आ रहे। ताजा मामला सतना जिले का है। ईओडब्ल्यू की टीम ने डबल ट्रैप कार्रवाई करते हुए पंचायत सचिव और सब इंजीनियर को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा।

जिले में रिश्वत के खिलाफ रीवा ईओडब्ल्यू ने डबल ट्रैप की कार्रवाई की। इसमें जनपद पंचायत सोहावल में पदस्थ सब इंजीनियर रमेश सिंह को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा। वहीं, ग्राम पंचायत बाबूपुर के सचिव जय सिंह को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पीड़ित ने बिल भुगतान के एवज में रिश्वत मांगने की शिकायत की थी।

बिल पेमेंट के लिए रिश्वत मांगी

शिकायतकर्ता अतुल त्रिवेदी ठेकेदार है। उसने करीब 6 महीने पहले एक ड्रेनेज पुलिया का निर्माण किया था। पुलिया बनाने का काम ग्राम पंचायत बाबूपुर में कराया गया था। इस काम का मूल्यांकन सब इंजीनियर रमेश सिंह को करना था, वह इसके लिए वह रिश्वत मांग रहा था। निर्माण कार्य का भुगतान पंचायत से कराने के लिए सचिव जय सिंह ने कमीशन मांगा था।

एक तरफ सब इंजीनियर मूल्यांकन के लिए 20 हजार मांग रहा था। वहीं, पंचायत सचिव पेमेंट के लिए 5% कमीशन मांग रहा था। इन दोनों की डिमांड से परेशान होकर ठेकेदार अतुल त्रिवेदी ने ईओडब्ल्यू रीवा में शिकायत की। ईओडब्ल्यू की टीम ने मंगलवार को पंचायत सचिव को 5 हजार और सब इंजीनियर को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया।

IMG 20250304 WA0126

दोनों के पकड़ाते ही होश उड़े

ईओडब्ल्यू के इंस्पेक्टर मोहित सक्सेना ने बताया कि ग्राम पंचायत अन्तर्गत बाबूपुर में करीब 6 महीने पहले शिकायतकर्ता ने ड्रेनेज पुलिया का निर्माण कार्य किया था। उसके बिल भुगतान और मूल्यांकन के लिए सब इंजीनियर और पंचायत सचिव रिश्वत की मांग कर रहे थे। शिकायतकर्ता ने ईओडब्ल्यू में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत सत्यापन के दौरान सही पाई गई।

इसके बाद ईओडब्ल्यू ने ट्रैप कार्रवाई के दौरान दोनों को रिश्वत लेते पकड़ा है। रंगे हाथों पकड़ाते ही पंचायत सचिव टीम को तिरछी नजरों से देखते रहा। वहीं, सब इंजीनियर के तो होश ही उड़ गए। टीम आरोपियों को गिरफ्तार करने बाद आगे की कार्रवाई कर रही है।