
EOW Trap: स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ₹10000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार
शिवपुरी: आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ EOW ग्वालियर द्वारा डॉ० अखिलेश कनेरिया, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिछोर जिला शिवपुरी को दस हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
EOW से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता श्रीमती रिन्का लोधी पत्नी श्री रामपाल लोधी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, आयुष्मान आरोग्य मंदिर वाचरौन ब्लॉक पिछोर जिला शिवपुरी द्वारा पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू, ग्वालियर को एक लिखित शिकायत प्रस्तुत की। शिकायतकर्ता को शासन की ओर से परफॉरमेंस बेस इन्सेंटिव (पीवीआई) की राशि वर्ष 2023 व वर्ष 2024 के परफोरमेंस बेस इन्सेटिव की राशि 1,31,126 /- रुपए जो आवेदिका के खाते में आ चुकी है, उसके लिए 5 प्रतिशत की राशि एवं वर्ष 2024 में मार्च 2024 से नवम्बर 2024 तक परफोरमेंस बेस इन्सेंटिव की राशि 81037/- जो शिकायतकर्ता के खाते में आना है उसको आहरित करने के लिए 10 प्रतिशत की राशि एवं जन आरोग्य समिति की अप्रैल 2023 से वर्तमान तक की राशि 70,000/- रुपए के लिए 10 प्रतिशत की राशि एवं वेलनेस गतिविधियों के लिए 5000/- रुपए के हिसाब से सभी मदों में लगभग 24,634/- रिश्वत के रुप में डॉ० अखिलेश कनेरिया प्रभारी ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिछोर जिला शिवपुरी मांग कर रहा है। जिसमें 10,000/- रुपए अभी मांग रहे है तथा शेष राशि दूसरी किस्त में प्रदाय करने की बात कर रहे है।
उक्त शिकायत पर दिलीप सिंह तोमर पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) ग्वालियर द्वारा निरीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह कुशवाह के नेतृत्व में ट्रेप कार्यवाही हेतु टीम का गठन किया गया। जिसके द्वारा आज 25.02.2025 को डॉ० अखिलेश कनेरिया को कार्यालय बीपीएम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिछोर में 10,000 /- रु. की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।
डॉक्टर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।





