

EOW Trap: 25 हजार रूपये की रिश्वत लेते SDO रंगे हाथों गिरफ्तार
श्योपुर: EOW Trap: श्योपुर जिले में विजयपुर के SDO PWD को आज EOW टीम ने 25 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में EOW से प्राप्त जानकारी के अनुसार 08.03.2025 को शिकायतकर्ता श्री देवेन्द्र धाकड़ एवं श्री राजपाल धाकड़ के द्वारा पुलिस अधीक्षक EOW कार्यालय ग्वालियर को एक लिखित शिकायत प्रस्तुत की गई। उनकी रामलला कन्स्ट्रक्शन प्रोपरायटर फर्म को ऑनलाइन टेंडर के माध्यम से PWD विजयपुर के रेस्ट हाउस मरम्मत कार्य का टेंडर वर्ष 2024 को मिला था। जो लगभग 06 लाख रुपए का था जिसका सम्पूर्ण कार्य उनके द्वारा फरवरी 2025 में ही पूर्ण कर दिया गया था परन्तु भुगतान के समय SDO PWD विजयपुर देवदत्त शर्मा व उपयंत्री शैलेन्द्र पचौरी द्वारा कार्य का भुगतान कराने के एवज में 40,000 रुपए की रिश्वत मांग रहे है। जिस पर 30,000 रुपए देने पर सहमति बन गई है जिसमें से 5,000 रुपए में दे चुका हूं एवं 25 हजार रुपए दिनांक-10.03.2025 को दिया जाना है।
उक्त शिकायत पर पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह तोमर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ग्वालियर द्वारा कार्य० निरीक्षक श्री योगेन्द्र दुबे के नेतृत्व में ट्रेप कार्यवाही हेतु टीम का गठन किया गया। जिनके द्वारा आज दिनांक-10.03.2025 को लोक निर्माण विभाग विजयपुर जिला श्योपुर के एसडीओ देवदत्त शर्मा एवं प्रायवेट इंजीनियर धमेन्द्र गुप्ता को 25,000/- रुपए की रिश्वत लेते हुए उनके निवास शासकीय क्वार्टर नं० एच-2 से रंगे हाथों पकड़ा गया। जिस पर से अपराध क्रमांक-35/2025 धारा-7 भ्रनिअ० 1988 संशोधित अधिनियम 2018 का अपराध दिनांक-10.03.2025 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।