E-FIR करने के बाद भी, थाने में भी दर्ज करवा रहे शिकायत, सौ से ज्यादा E-FIR को किया निरस्त

790

भोपाल।
प्रदेश पुलिस भले ही E-FIR के ट्रायल रन को सफल मान रही हो, लेकिन उसमें एक बड़ी परेशानी पुलिस के सामने खड़ी कर दी है। कुछ लोग पुरानी एफआईआर पर एक्शन नहीं होने के चलते नए सिरे से E-FIR करने लगे हैं। ऐसे कई प्रकरण सामने आए हैं। हालांकि इससे फरियादी की पुरानी एफआईआर पर संबंधित थाने की पुलिस को एक्शन में आना पड़ रहा है।

E-FIR के लिए कुछ नियम तय किये गए थे, लेकिन फरियादी न्याय की आस में इस नियम को दरकिनार कर E-FIR कर रहे हैं। इस तरह 107 एफआईआर ऐसी हो गई जिनका या तो दोहराव हो गया, या जिसमें आरोपी ज्ञात हैं या घटना में मारपीट का जिक्र है। ऐसी E-FIR को निरस्त किया गया है।
नियम अनुसार E-FIR नहीं होने पर भले ही इसे निरस्त करने काम पुलिस का बढ़ गया हो, लेकिन इससे फरियादी को राहत मिल रही है। एफआईआर में दोहराव होने के कारणों में यह सामने आ रहा है कि कुछ पुरानी एफआईआर पर संबंधित थाने ने एक्शन ही नहीं लिया, अब पुलिस को अपनी हर एफआईआर पर एक्शन लेने का प्रेशर बढ़ने से फरियादी को राहत मिल रही है।