शिव की भक्ति से जटिल से जटिल कार्य भी सरल हो जाते-एडवोकेट कटकानी
Ratlam।परमात्मा शिव की याद और उनकी भक्ति से जटिल से जटिल कार्य भी सरल और सहज हो जाते हैं।तथा बाधाओं के बवंडर और अवरोध हट जाते हैं।आप भी परमात्मा शिव की याद में लीन रहें एवं परमात्मा शक्ति का अनुभव करें।यह बात प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के रतलाम स्थित राजीव गांधी सिविक सेंटर सेवा केंद्र मे आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहें एडवोकेट कटकानी ने कहीं।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विप्लव जैन तथा समारोह के विशेष अतिथि नगरनिगम पार्षद एवं एमआईसी सदस्य विशाल शर्मा रहें।
समारोह की मुख्यवक्ता सेवाकेंद्र संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी मनोरमा दीदी ने शिवरात्रि के महत्व को बताते हुए कहा कि परमपिता परमात्मा शिव का अवतरण दिवस हैं शिवरात्रि।ज्ञान सूर्य परमपिता परमात्मा शिव पिता श्री ब्रह्माबाबा के साकार माध्यम द्वारा अज्ञान अंधकार को दूर करते हैं।उसी की यादगार में शिवरात्रि पर्व मनाते हैं।संस्था परिचय बी.के.भारत सिंह चौहान ने दिया।संस्था की सह संचालिका ब्रह्माकुमारी नीलम,पूजा एवं आरती ने अतिथियों का तिलक, पुष्पगुच्छ एवं बेज के द्वारा अभिनंदन किया।इस अवसर पर परमात्मा की याद में केक काटा गया।आमंत्रित अतिथियों की उपस्थिति में शिव ध्वजारोहण किया गया तथा केंद्र संचालिका बी.के.मनोरमा दीदी ने सभी भाई बहनों को अपने जीवन से बुराइयों को छोड़ने की प्रतिज्ञा कराई।
यह रहें उपस्थित
सर्वश्री भ्राता नवीन व्यास,सिराज भाई हांडा,लोकेंद्र पाल सिंह, आरपी शर्मा,महेंद्र धूलेकर, एडवोकेट मंजू सोनी,सुशीला भाटी आदि गणमान्य नागरिक एवम भाई बहनें उपस्थित थे।
संचालन तथा आभार
कार्यक्रम का सफल संचालन जुझार सिंह भाटी ने तथा
आभार श्वेता सोनी ने किया।