ड्राय डे पर आबकारी विभाग ने 57 हजार से अधिक की अवैध शराब पकड़ी

1083

ड्राय डे पर आबकारी विभाग ने 57 हजार से अधिक की अवैध शराब पकड़ी

Ratlam : सहायक आबकारी आयुक्त के मार्गदर्शन तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी एवं नियंत्रण कक्ष प्रभारी विजय मेडा के नेतृत्व में 15 अगस्त शुष्क दिवस पर वृत रतलाम ब में ओसवाल नगर में शक्तिबाला उर्फ प्रेमलता पति दिलीप के कब्जे से 45 पाव देशी मदिरा प्लेन एवं 10 बियर केन, वृत्त सैलाना मे ग्राम शिवगढ़ में ओमप्रकाश टाक के कब्जे से 02 पेटी विदेशी मदिरा, वृत्त परगना में ग्राम गोपालपुरा मे सुगनबाई पति जगदीश के कब्जे से 01 पेटी बियर एवं 25 पाव देशी मदिरा प्लेन एवं सोहन सिंह ह के कब्जे से 02 पेटी प्लेन मदिरा एवं 01 पेटी बियर, वृत्त सी रतलाम में  बलवंत राव के कब्जे से 02 पेटी प्लेन मदिरा एवं 01 पेटी मसाला मदिरा जब्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34,1 के 05 प्रकरण कायम किए जब्त मदिरा की अनुमानित कीमत 57860 रुपए आंकी गई।

WhatsApp Image 2023 08 16 at 09.29.18

उक्त कार्यवाही वृत्त परगना प्रभारी चेतन वैद, केके. पडरिया के निर्देशन में आबकारी आरक्षक संतोष नेका, भावना खोड़े, भगवती सोलंकी, विक्टोरिया डामोर, मनोज वर्शी का सहयोग रहा।