Excise officer inactive, MLA proactive : एक्साइज अधिकारी निष्क्रिय, विधायक सक्रिय, पकड़ रहे अवैध शराब!

723

Excise officer inactive, MLA proactive : एक्साइज अधिकारी निष्क्रिय, विधायक सक्रिय, पकड़ रहे अवैध शराब!

Ratlam : विधानसभा क्षेत्र में लगातार अवैध शराब, गांव-गांव में अवैध डायरियां बनाकर बेची जा रही हैं। उसे लेकर मैं गंभीर हूँ और लगातार निगाह रख रहा हूं शाम से मैं लगा हुआ था सरवन क्षेत्र में जो शराब का ठेका है वहां मैं सुबह 10 बजे से लगा हुआ था। सरवन से 2-3 किमी दूर जैसे ही बोलेरो आई मैंने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी यह कहते हैं सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार उन्होंने बताया कि शराब की भरी बोलेरो में शराब, बियर और देसी शराब भरी थी।

हां हमेशा सुर्खियों में बने रहने वाले मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने 1 सप्ताह में 2 बार अवैध शराब की गाड़ी पकड़कर एक्साइज अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवालियां निशान लगा दिया है। बता दें कि सोमवार की सुबह 10 बजे सरवन से 2-3 किमी दूर बड़ी खुर्द गांव में शराब से भरी बोलेरो निकलने की जानकारी विधायक कमलेश्वर डोडियार तक पहुंची थी तो उन्होंने अवैध शराब से भरी बोलेरो का पीछा करते हुए उसे बड़ी खुर्द गांव के पास शीतला माता मंदिर के पास बोलेरो को पकड़ लिया था पकड़ी गई बोलेरो में अंग्रेजी शराब और बियर भरी हुई थी।

WhatsApp Image 2025 02 17 at 18.14.07 1

शराब पकड़ने के बाद विधायक कमलेश्वर डोडियार ने पुलिस को सूचना दी थी तब तक उनके समर्थक बोलेरो के आगे बैठकर पुलिस के आने का इंतजार करते रहें थे। कुछ समय बाद सरवन थाना प्रभारी अर्जुन सेमलिया विधायक की सूचना पर मौके पर पहुंचे थे और 7 पेटी शराब, 2 पेटी बियर, 2 पेटी देसी केन जप्त की गई थी। मौके से बोलेरो का ड्राइवर फरार हो गया। पुलिस बोलेरो और शराब जब्त करते हुए मामले की जांच में जुटी हैं।

क्या कहते हैं विधायक!

पिछले 6 दिन पहले मैंने रावटी थाना क्षेत्र में 1 बोलेरो और कुछ लोगों को पकड़कर पुलिस के सुपूर्द किया था जो फिलहाल जेल में हैं। आज सुबह मैंने और मेरे साथियों ने फिर अवैध शराब भरी बोलेरो पकड़ी है और आरोपी मौके से भाग गए हैं। अवैध शराब का परिवहन करने वाले ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए!
कमलेश्वर डोडियार सैलाना विधायक!

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, विधायक कमलेश्वर डोडियार-