Saurabh, Sharad & Chetan Sent to Jail : कोर्ट ने सौरभ, शरद और चेतन को 14 दिन के लिए जेल भेजा!

247

Saurabh, Sharad & Chetan Sent to Jail : कोर्ट ने सौरभ, शरद और चेतन को 14 दिन के लिए जेल भेजा!

आगे पूछताछ के लिए ED ने आगे रिमांड नहीं मांगी!

Bhopal : आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा और उसके राजदार शरद, चेतन को ईडी टीम कोर्ट लेकर पहुंची। काली कमाई की तिकड़ी के लिए ईडी ने कोर्ट से रिमांड नहीं मांगा और कोर्ट ने तीनों को जेल भेज दिया। इस दौरान कड़ी सुरक्षा के बीच काली कमाई की तिकड़ी को कोर्ट ले जाया गया।

इस दौरान भोपाल जिला कोर्ट परिसर में सीआरपीएफ के जवान तैनात दिखे। कड़े सुरक्षा पहरे में उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। सौरभ शर्मा, शरद और चेतन तीनों को ईडी ने रिमांड पर लिया था। आज 17 फरवरी को उनकी रिमांड खत्म होने के बाद तीनों को कोर्ट में पेश किया गया है।

पेशी पर पहुंची काली कमाई की इस तिकड़ी को जिला कोर्ट ने 14 दिन के लिए जेल भेज दिया। संभावना थी कि पूछताछ में अभी ज्यादा खुलासे नहीं हुए, तो ईडी या आयकर तीनों को फिर से रिमांड पर ले सकती है। लेकिन न ईडी ने और न आयकर ने और न दोनों जांच टीमों ने उनके लिए रिमांड या पूछताछ की मांग नहीं की। अब 52 किलो सोना, 11 करोड़ कैश मामले में मोस्ट वान्टेड सौरभ, शरद और चेतन 2 मार्च तक जेल में ही रहेंगे।