Mahakumbh: महाकुंभ में बढ़ती भीड़ के कारण 26 फरवरी तक बंद किया गया संगम रेलवे स्टेशन

182

Mahakumbh: महाकुंभ में बढ़ती भीड़ के कारण 26 फरवरी तक बंद किया गया संगम रेलवे स्टेशन

महाकुंभ में शनिवार और रविवार को एक बार फिर से भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। शाम तक रेलवे स्टेशन से आने और जाने वालों का तांता लग गया। वहीं देश भर से आ रही है भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है.

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में शनिवार और रविवार को श्रद्धालुओं भयंकर भीड़ उमड़ी रही। प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों पर भीड़ को संभालना मुश्किल हो रहा था। बढ़ती भीड़ के कारण प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन रविवार को नहीं खुला। इसके अलावा भीड़ को देखते हुए इसे 26 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। महाकुम्भ पर्व के बाद 27 फरवरी से संगम रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा। प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को हर प्रमुख स्नान पर्व से पहले बंद कर दिया जाता था। इस समय स्टेशन परिसर में पुलिस लगी है। यात्रियों का प्रवेश पूरी तरह से रोक दिया गया है.

यागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने एक फैसला और लिया है। जिसमें यह तय किया गया कि 15 गाड़ियां प्रयागराज जंक्शन पर नहीं आएंगी।
बदला मार्ग नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद महाकुम्भ के के श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए प्रयागराज जंक्शन पर खास सतर्कता बरती जा रही है। लोकमान्य तिलक समेत 15 गाड़ियां प्रयागराज जंक्शन पर नहीं आएंगी। उनका मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है। प्रयागराज जंक्शन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों को दूसरे मार्ग से भेजा जा रहा है