Extension In Deputation Tenure At Centre: केबिनेट सेक्रेटेरिएट में MP के IAS अधिकारी की बढ़ी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति

886
IAS Officer's Transfer In MP

Extension In Deputation Tenure At Centre: केबिनेट सेक्रेटेरिएट में MP के IAS अधिकारी की बढ़ी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति


नई दिल्ली: केबिनेट की अप्वाइंटमेंट कमिटी (ACC) ने केबिनेट सेक्रेटेरिएट के उस प्रस्ताव को मंजूर कर दिया है जिसमें मध्यप्रदेश कैडर के 2008 बैच के आईएएस अधिकारी सीबी चक्रवर्ती की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति अवधि 2 वर्ष के लिए बढ़ाने का आग्रह किया गया था। अब चक्रवर्ती 24 अक्टूबर 2024 तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहेंगे और उनकी प्रतिनियुक्ति की शुरुआत 25 अक्टूबर 2017 से काउंट होगी।
चक्रवर्ती वर्तमान में केबिनेट सेक्रेटेरिएट में डायरेक्टर के पद पर पदस्थ हैं।