Extra Coach : भीड़ के कारण इंदौर-देहरादून समेत कई ट्रेनों में कोच बढ़ाए! 

मुंबई सेंट्रल-बरौनी जंक्शन के बीच वीकली समर स्पेशल ट्रेन

439

Extra Coach : भीड़ के कारण इंदौर-देहरादून समेत कई ट्रेनों में कोच बढ़ाए! 

Indore : गर्मियों की छुटि्टयों के दौरान यात्रियों की बढ़ी भीड़ के कारण होने वाली असुविधा को दूर करने के लिए इंदौर-देहरादून समेत अन्य ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं। अतिरिक्त कोच लगने से यात्रियों को सुविधा होगी। मुंबई सेंट्रल-बरौनी जंक्शन के बीच वीकली समर स्पेशल ट्रेन विशेष किराए पर यह ट्रेन 12 मई से 7 जुलाई तक चलेगी।

पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि ट्रेन न.14317/14318 इंदौर-देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस में 7 से 13 मई तक एक स्लीपर कोच अस्थायी रूप में लगाया जाएगा। वहीं ट्रेन न.14309/14310 उज्जैन-देहरादून-उज्जैन उज्जैनी एक्सप्रेस में  उज्जैन से 10 व 11 मई व देहरादून से 9 व 10 मई को एक स्लीपर कोच अस्थायी रूप में लगाया जाएगा।

मुंबई-सेंट्रल व बरौनी समर स्पेशल
यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे के द्वारा मुंबई सेंट्रल-बरौनी जंक्शन के बीच वीकली समर स्पेशल ट्रेन विशेष किराए पर चलाई जाएगी। जानकारी अनुसार ट्रेन संख्या 09061/09062 मुंबई सेंट्रल – बरौनी स्पेशल ट्रेन संख्या – 09061 मुंबई सेंट्रल-बरौनी जंक्शन विशेष मुंबई सेंट्रल से प्रत्येक मंगलवार को 11 बजे रवाना होगी और गुरुवार को 6 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी। यह ट्रेन 9 मई से 4 जुलाई, 2023 तक चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09062 बरौनी जंक्शन-मुंबई सेंट्रल स्पेशल बरौनी जंक्शन से प्रत्येक शुक्रवार को 22.30 बजे रवाना होगी और रविवार को 18.20 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।
यह ट्रेन 12 मई से 7 जुलाई तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पाटलिपुत्र और हाजीपुर स्टेशनों पर रुकेगी।

इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, शयनयान श्रेणी और सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बे हैं। ट्रेन संख्या 09061 की बुकिंग 6 मई, 2023 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री रेलवे की वेब साइड से भी जानकारी ले सकते हैं।

इंदौर-नई दिल्ली ट्रेन भानगढ़ में रुकेगी
ट्रेन न.20957/20958 इंदौर- नई दिल्ली-इंदौर त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट का शामगढ़ में स्टोपेज यात्रियों की मांग व सुविधा के मद्देनजर ट्रेन न. 20957/20958 इंदौर-नई दिल्ली- इंदौर त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट को 31 अक्टूबर  तक प्रायोगिक तौर पर शामगढ़ रेलवे स्टेशन स्टोपेज दिया गया।  20957 इंदौर- नई दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन शामगढ़ रेलवे पर 20.38 बजे आगमन व 20.40 प्रस्थान करेगी। वापसी में ट्रेन 20958 नई दिल्ली-इंदौर सुपरफास्ट शामगढ़ रेलवे स्टेशन पर 02.03 बजे आगमन व 02.05 बजे प्रस्थान करेगी।

दो ट्रेनें निरस्त
डॉबलिंग कार्य के चलते मंडल की दो ट्रेनें कैंसिल रतलाम मंडल के रतलाम- नीमच सेक्शन में चल रहे रेलवे डॉबलिंग प्रोजेक्ट के अंतर्गत मंदसौर-दलौदा स्टेशनों के बीच नये ब्रिज न. 373 में आरसीसी बॉक्स के कार्य चलते मंडल की दो ट्रेनें आंशिक रूप से कैंसिल रहेगी। ट्रेन न.19818 यमुना ब्रिज- रतलाम एक्सप्रेस 6 मई को चित्तौड़गढ़ तक जायेगी, चित्तौड़गढ़ व रतलाम के बीच कैंसिल रहेगी। इसके अलावा ट्रेन न. 19327 रतलाम- उदयपुर एक्सप्रेस 7 मई को  चित्तौड़गढ़ से चलेगी, रतलाम व चित्तौड़गढ़ के बीच कैंसिल रहेगी।