Eye Donation : सामाजिक संस्था नेत्रम के सदस्यों की सक्रियता से 1 घंटे में 2 लोगों के हुए नेत्रदान!

632

Eye Donation : सामाजिक संस्था नेत्रम के सदस्यों की सक्रियता से 1 घंटे में 2 लोगों के हुए नेत्रदान!

Ratlam : शहर में नेत्रदान को लेकर लोगों में जागरूकता निरंतर बढ़ती जा रही हैं, सामाजिक संस्था नेत्रम संस्था के सदस्यों की सक्रियता आज फिर रंग लाई। शहर के तेजानगर निवासी श्रीमती भगवती बाई धर्मपत्नी स्वर्गीय कल्याणमल अग्रवाल (देशवाल) का निधन होने पर सामाजिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश अग्रवाल की प्रेरणा से उनके सुपुत्र अशोक, राजेन्द्र, गोपाल की सहमति से कार्निया लिया गया।

दूसरा नेत्रदान समाजसेवी एवं भारत विकास परिषद सचिव दीपक चौरड़िया, हेमन्त मूणत की प्रेरणा से कल्याण नगर निवासी रविन्द्र कुमार चौरड़िया सुपुत्र स्वर्गीय इन्दरमल चौरड़िया का उनकी सुपुत्री श्रीमती अशिता जैन की सहमति से उनका कार्निया लिया गया।

दोनों ही नेत्रदान सम्पन्न कराने में बड़नगर गीता भवन न्यास के डॉ जीएल ददरवाल (कुमावत) ने टीम के परमानंद एवम पंकज मोरवाल के सहयोग से लिया गया, नेत्रदान के दौरान नेत्रम संस्था के भगवान ढलवानी, हेमन्त मूणत मौजूद रहे।