Eye Donation : नेत्रम संस्था के प्रयास हुए सार्थक रतलाम शहर एवम ग्रामीण क्षेत्र में बीते 15 घंटे में 3 नेत्रदान सम्पन्न, अब 6 लोगों को मिलेगा उजियारा!
Ratlam : शहर की सामाजिक संस्था नेत्रम के सदस्य दिन हो या रात, गर्मी हो या सर्दी या फिर मूसलाधार बारिश बस सदस्यों को सूचना मिलने पर मृतक के परिजनों से संपर्क करते हुए उन्हें नेत्रदान करने की प्रेरणा देते हैं और उनकी कोशिशें सार्थक भी होती है ऐसी ही कोशिशों में बीते 15 घंटों में नेत्रम संस्था के सदस्यों ने 3 मृतक के परिजनों से उनके नेत्रदान करने की गुहार लगाई और उसमें इन्हें सफलता मिली।
पहला नेत्रदान जिले के ग्राम रूपाखेड़ा निवासी श्रीमती रखी बाई पाटीदार धर्मपत्नी मोहनलाल पाटीदार के निधन पर मुन्नालाल पाटीदार, सुरेश पाटीदार गोविन्द राम पाटीदार, रजनीश पाटीदार की प्रेरणा से उनके सुपुत्र मांगीलाल, पौत्र हेमन्त, उमेश पाटीदार एवम परिजनों ने नेत्रदान की सहमति प्रदान की।
दूसरा नेत्रदान जिले के ग्राम रूपाखेड़ा निवासी मांगीलाल चौधरी (80) के निधन पर सुरेश पाटीदार, धन्नालाल पाटीदार, अमृत पाटीदार ने उनके सुपुत्र सुभाष चौधरी एवम परिजनों को पिताजी के नेत्रदान करने की प्रेरणा दी इस पर परिजनों ने सहमति प्रदान की।
तीसरा नेत्रदान शहर की तक्षशिला कालोनी निवासी ठाकुर हरिसिंह गहलोत के निधन की सूचना मिलने पर प्रकाश तंवर, भगतसिंह सांखला ने उनके सुपुत्र पुष्पेन्द्र सिंह गेहलोत एवं परिजनों को पिताजी के नेत्रदान की प्रेरणा दी। परिजनों ने सहमति प्रदान की।
बता दें कि तीनों नेत्रदान के लिए नेत्रम संस्था के सदस्यों द्वारा बड़नगर गीता भवन न्यास के ट्रस्टी एवम नेत्रदान प्रभारी डॉक्टर जीएल ददरवाल को सूचित किया गया। सूचना प्राप्त होते ही डॉक्टर ददरवाल अपनी टीम के परमानंद राठौर, चंचल पाटीदार, मनीष तलाच के साथ तत्काल बडनगर से रतलाम पंहुचे और नेत्रदान की प्रक्रिया पूर्ण करते हुए सफलतापूर्वक नेत्रदान किया।
तीनों नेत्रदान के समय नेत्रम संस्था के सदस्य हेमन्त मूणत, नवनीत मेहता, शलभ अग्रवाल भगवान ढालवनी, प्रशान्त व्यास, मीनू माथुर, गिरधारी लाल वर्धानी, प्रकाश तंवर, भगतसिंह सांखला आदि ने नेत्रदान के दौरान मौजूद रहते हुए परिजनों को प्रमाण-पत्र अर्पित किए! नेत्रम संस्था ने पाटीदार परिवार, चौधरी परिवार एवम गेहलोत परिवार के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया।