युवकों ने हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर वायरल किये वीडियो एवं फ़ोटो, पहुंचे हवालात

युवकों ने हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर वायरल किये वीडियो एवं फ़ोटो, पहुंचे हवालात

भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

भिण्ड: जिले के लहार थाना क्षेत्र में कुछ युवकों द्वारा सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ वीडियो फ़ोटो वायरल किये गए। जिसके बाद लहार पुलिस के संज्ञान में जैसे ही मामला आया तो निरीक्षक रविन्द्र शर्मा द्वारा कार्यवाही करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं 4 अन्य युवकों की तलाश की जा रही है।

दरअसल चंबल क्षेत्र में हथियारों का शौक शुरू से रहा है। पहले यहां पर डकैतों से बचने के लिए लोग हथियार रखा करते थे, लेकिन धीरे धीरे यह शौक में तब्दील हो गया। वैध हथियारों के साथ ही अवैध हथियारों का चलन भी यहां बढ़ गया। हथियारों का ऐसा ही शौक कुछ युवकों को भारी पड़ गया।

WhatsApp Image 2024 06 11 at 17.44.31

उन्होंने अवैध हथियारों के साथ वीडियो फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। ताकि उन्हें ज्यादा से ज्यादा व्यूज मिल सकें। उन्हें नहीं पता होगा कि सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज के लिए हथियारों का प्रदर्शन उन पर भारी पड़ सकता है क्योंकि भिण्ड पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक ने अवैध हथियारों के खिलाफ मुहिम चला रखी है।

WhatsApp Image 2024 06 11 at 17.44.32 1

जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो लहार थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा के संज्ञान में आया तो उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। लहार एसडीओपी प्रवीण त्रिपाठी के मार्गदर्शन में तत्काल आरोपियों पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उनकी तलाश प्रारंभ कर दी और शिवा उर्फ अंशु तिगुनायक एवं शिव उर्फ देव को देशी कट्टों और जिंदा राउंड के साथ जबकि दीपक बुधौलिया को अवैध अधिया के साथ गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया।

किसी भी प्रकार के हथियारों का प्रदर्शन है गैरकानूनी

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वैध अथवा अवैध सभी प्रकार के हथियारों का प्रदर्शन नहीं किया जा सकता। हथियार रखने की लाइसेंस की शर्तों के अनुसार आप हथियारों का सार्वजनिक प्रदर्शन नहीं कर सकते। यह लाइसेंस शर्तों का उल्लंघन मन जाएगा और हथियार का लाइसेंस रद्द करने के साथ ही कानूनी कार्यवाही का सामना भी करना पड़ेगा।