Facebook हुआ डाउन, 11,000 कर्मचारियों की छंटनी

392

Facebook हुआ डाउन, 11,000 कर्मचारियों की छंटनी

   10 नवंबर की सुबह 9 बजे से फेसबुक यूजर्स को लॉग इन करने में दिक्कत आ रही है। बता दें कि यह परेशानी सिर्फ Facebook के Desktop Version में ही आ रही है। मोबाइल यूजर्स आसानी से Log in कर पा रहे हैं।      दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook के डाउन होने की खबर है। Facebook का डेस्कटॉप वर्जन भारत में काम नहीं कर रहा है। यूजर्स को ब्लैंक स्क्रीन मिल रही है।आउटेज को ट्रैक करने वाली साइट डाउनडिटेक्टर ने भी Facebook के डाउन होने की पुष्टि की है।

गुरुवार को डेस्कटॉप के जरिए फेसबुक लॉगिन करने वाले कई यूजर्स ने यह शिकायत की कि उनको सोशल साइट पर Log in करने पर ब्लैंक स्क्रीन मिल रही है। इसी बीच आउटेज को ट्रैक करने वाली साइट डाउनडिटेक्टर ने भी फेसबुक के डाउन होने की पुष्टि की है। downdetector के मुताबिक 10 नवंबर की सुबह 9 बजे से फेसबुक यूजर्स को लॉग इन करने में दिक्कत आ रही है। वहां सबसे ज्यादा शिकायतें Server Down को लेकर की गई हैं। देश में शिकायत के ज्यादातर मामले दिल्ली, मुंबई और कोलकाता से सामने आए हैं।

 एलन मस्क की कंपनी Twitter के बाद Facebook की पैरेंट कंपनी Meta Platforms Inc. ने भी छंटनी कर दी है। बुधवार को यह छंटनी करते हुए कंपनी ने एक ही झटके में 11 हजार से अधिक कर्मचारियों को बाहर निकालने पर अपनी मुहर लगा दी है। फिलहाल, मेटा में लगभग 87 हजार कर्मचारी काम कर रहे हैं, वहीं निकाले गए 11 हजार कर्मचारियों में फेसबुक के अलावा WhatsApp और Instagram के कर्मचारी भी हैं। बता दें कि कंपनी ने जिन भी कर्मचारियों को निकाला है, उन्हें 4 महीने की सैलरी दी जाएगी। कंपनी से जुड़े सूत्रों की मानें तो इस छंटनी की सबसे बड़ी वजह इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की रेवेन्यू में आई गिरावट और निराशाजनक कमाई मानी जा रही है।

इस बारे में जानकारी देते हुए कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने खुद एक ब्लॉग के जरिए बताया, ‘आज मैं आपको META के इतिहास में किए गए कुछ सबसे कठिन फैसलों के बारे में बताने जा रहा हूं। हमने अपनी टीम की साइज में करीब 13% की कटौती करने का फैसला किया है। इससे 11 हजार से अधिक प्रतिभाशाली कर्मचारियों की नौकरी जाने वाली है।’ इससे पहले मार्क ने मंगलवार को हुई एक मीटिंग में ही एग्जीक्यूटिव्स को इस छंटनी की जानकारी दी थी।

13% कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता
इससे पहले वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2004 में अपनी स्थापना के बाद से कंपनी की यह सबसे बड़ी छंटनी मानी गई है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि मंगलवार की कंपनी के साथ हुई मीटिंग में जुकरबर्ग बेहद निराश नजर आए थे और उन्होंने इस छंटनी व कंपनी के गलत कदमों की जिम्मेदारी लेते हुए कहा, ‘कंपनी की ग्रोथ के बारे में सोचते हुए हमने जरूर से ज्यादा स्टाफ हायर कर लिया। अब हम बिजनेस और रिक्रूटिंग टीम से सबसे ज्यादा कर्मचारी निकालने जा रहे हैं।’