असली की आड़ में बेची जा रहीं थी नकली बीड़ी, दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज

348
Strict Action of Collector

असली की आड़ में बेची जा रहीं थी नकली बीड़ी, दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज

भोपाल। बैरसिया इलाके में स्थित एक दुकान पर ब्रांडेड कंपनी की बीड़ी की आड़ में नकली बीड़ी बेची जा रही थी। कंपनी के प्रतिनिधि को जब पता चला तो उन्होंने पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी कर दुकान से भारी मात्रा में नकली बीड़ी के बंडल बरामद किए हैं।

थाना पुलिस के मुताबिक बीड़ी निमार्ता कंपनी आॅनलाइन के प्रतिनिधि सौरभ धासे ने एक लिखित आवेदन दिया था। जिसमें उन्होंने बताया कि बैरसिया के अवनि ट्रेडर्स पर उनकी कंपनी के नाम का इस्तेमाल करते हुए नकली बीड़ी बेची जा रही हंै। आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने उक्त दुकान पर छापेमारी कर 25 कार्टून में भरे हुए बीडी के बंडल बरामद किए। इनमें आॅनलाइन कंपनी का नाम तो लिखा लेकिन यह माल आॅनलाइन कंपनी से नहीं खरीदा गया था। गड़बड़ी सामने आने के बाद पुलिस ने अवनि ट्रेडर्स के संचालक मुकेश जैन के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।