Fake CBI Officer Caught : लोगों को नौकरी का झांसा देने वाला फर्जी CBI अधिकारी गिरफ्तार!

गांव के भोले-भाले युवकों से नौकरी के नाम पर ठगी, फर्जी दस्तावेज भी मिले!

343

Fake CBI Officer Caught : लोगों को नौकरी का झांसा देने वाला फर्जी CBI अधिकारी गिरफ्तार!

Mandla : मंडला जिले की बम्हनी पुलिस ने एक फर्जी सीबीआई अधिकारी को गिरफ्तार किया। ये व्यक्ति नकली सीबीआई अधिकारी बनकर लोगों को सरकारी नौकरी का झांसा देकर ठगता था। आरोपी का पर्दाफाश उस समय हुआ, जब जागेंद्र सैयाम और उसकी पत्नी बम्हनी थाने पहुंचे। उन्हें सीबीआई से नियुक्ति पत्र मिला था, वे इसी पत्र को प्रमाणित करने थाने आए थे। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी नौकरी सीबीआई में लग गई है। पुलिस ने उनके दस्तावेज जांचे तो सब फर्जी निकले। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

पुलिस ने आरोपी के पास से शपथ पत्र, उसका नियुक्ति पत्र, उसका क्राइम कंट्रोल, भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत परिषद का आईडी कार्ड, उसका नेशनल क्राईम ब्युरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन कार्ड, राष्ट्रीय अपराध अनुसंधान खुफिया ब्यूरो कार्ड, सील, आर्मी की वर्दी वाला पासपोर्ट साइज फोटो, 25 हजार नकद, रेडमी कंपनी का मोबाइल बरामद किया।

बम्हनी थाना प्रभारी वर्षा पटेल ने बताया कि आरोपी का नाम वीरेंद्र कुशराम है और वो बम्हनी इलाके के ग्राम चमरवाही का रहने वाला है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी आदिवासी इलाकों में जाकर रौब झाड़ता और खुद को सीबीआई का अधिकारी बताकार भोले-भाले लोगों को अपने चंगुल में फंसाता था। उसने अपने फर्जी सीबीआई से जुड़े दस्तावेज भी तैयार कर रखे थे। वह अपने फर्जी आईडी कार्ड को दिखाकर लोगों को ठगता था।

पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो ठगी का सारा राज खुल गया। पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि आरोपी वीरेंद्र कुशराम ने इस नौकरी के लिए उनसे एक लाख 68 हजार रुपए लिए हैं। उनकी आप बीती सुनने के बाद बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि उसने इस तरह कितने लोगों को ठगा है।