Fake Police : नकली पुलिसवाला बनकर युवती को ठगा
Indore : नकली सब इंस्पेक्टर बनकर खुद को सेंट्रल गवर्नमेंट का अंडरकवर पुलिस अधिकारी बताकर एक बदमाश ने युवती को शादी का झांसा देकर सगाई की और 8 लाख रुपए और एक्टिवा गाडी ले ली।
जब युवती को शंका हुई, तो उसने पड़ताल की तो बदमाश नकली अधिकारी निकला। इसके बाद युवती खुद उस नकली पुलिसवाले को पकड़कर थाने लाई। उसने मामले की शिकायत विजयनगर पुलिस में दर्ज करवाई। आरोपी के पास से पुलिस को कई नकली पहचान पत्र मिले हैं।
विजय नगर पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी राजवीर सोलंकी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया। पीड़ित युवती ने Police को बताया कि राजवीर अपने आपको Police का अंडरकवर पुलिस अधिकारी बताकर उससे मिला था। फिर दोस्ती हुई और धीरे-धीरे शादी की बात तक पहुँच गई।
कुछ ही समय मे बदमाश ने युवती से लाखों रुपए और एक एक्टिवा स्कूटर ले चुका था। लेकिन, युवती को शंका होने पर उसने पड़ताल की तो बदमाश कोई Policeअधिकारी नहीं, बल्कि इंदौर के नजदीक रहने वाला एक युवक निकला।
इंदौर के पश्चिम क्षेत्र के SP आशुतोष बागरी ने बताया कि सिपाही से सब-इंस्पेक्टर तक का सफर आरोपी राजवीर ने महज कुछ महीने में ही तय कर लिया, जिससे युवती को शंका हुई। फिलहाल आरोपी द्वारा एक और युवती से 40 लाख रुपए ठगने की बात सामने आई है। Police इस मामले में भी पूछताछ कर रही है। उम्मीद है कि इस तरह के और भी कई पीड़ित युवतियां सामने आ सकती है।