Fake Police : नकली पुलिस वाले ने एक लाख ठगे!

'नेशनल एंटी करप्शन एंड ऑपरेशन' का नकली कार्ड भी 

981

Fake Police : नकली पुलिस वाले ने एक लाख ठगे!

Indore : सब्सिडी वाले सस्ते लोन का झांसा देकर जबरन कॉलोनी में रहने वाले को 5 लाख के लोन का झांसा देकर एक लाख रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच की टीम ने पकड़ लिया। आरोपी से पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है। उसके पास से पुलिस ने नेशनल एंटी करप्शन एंड ऑपरेशन कमेटी ऑफ़ इंडिया का सदस्य कार्ड, एक नकली सील और पुलिस की कैप व पिस्टल का कवर बरामद किया।

रावजी बाजार पुलिस ने बताया कि नकली क्राइम ब्रांच अधिकारी पवन उर्फ पृथ्वीराज उर्फ विक्की पिता निर्मल कुमार बौरासी को पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि गिरीश पिता घनश्याम धनोरिया निवासी जबरन कॉलोनी को पवन उर्फ पृथ्वीराज उर्फ विक्की ने खुद को नेशनल एंटी करप्शन एंड ऑपरेशन कमेटी ऑफ़ इंडिया का सदस्य बताया। कहा कि ये क्राइम ब्रांच का दूसरा नाम है। पवन ने गिरीश को यह भी दावा किया कि उसकी पुलिस अफसरों के साथ बैंकिंग सेक्टर में भी अच्छी पकड़ है। इस पहचान के जरिए वह सब्सिडी वाला सस्ता लोन दिला सकता है।

गिरीश को भरोसा दिलाने के लिए पवन बौरासी कई बार सादे कपड़ों में पिस्टल का कवर और पुलिस की कैप लेकर उसके पास आता था। उसने 5 लाख का लोन दिलाने के नाम पर गिरीश से एक लाख रुपए ले लिए, लेकिन लोन के नाम पर उसे टालता रहा।

पुलिस ने बताया कि आरोपी पवन से पूछताछ करते उसके द्वारा स्वयं के दोपहिया वाहन पर पुलिस डंडा, पुलिस टोपी, कमर पर पिस्टल का कवर लगाते हुए अपने मोबाइल में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के फोटो और मोबाइल, ऐप का उपयोग कर नम्बरों से फर्जी कॉल बनाकर लोगों को प्रभाव में लेने के लिए स्वयं को पुलिस अधिकारी बताकर पुलिस विभाग से संबंधित मामलों को निपटाने का बोलकर पैसे लेकर ठगी करता था।

पुलिस ने उसके कब्जे से नकली सील, स्टाम्प, रजिस्ट्री, चेक बुक, एटीएम कार्ड, दोपहिया वाहन, पिस्टल का कवर आदि बरामद किया है। उसके खिलाफ रावजी बाजार पुलिस ने धारा 419, 420, 467, 468 भादवि के तहत मामला दर्ज किया है।