आदिवासी समाज को खतरे में डाल जयस के नेता करवा रहे है धर्मांतरण- बीजेपी, ऊपर से भेजी स्क्रिप्ट पर बयान देते है भाजपाई- जयस प्रवक्ता

भाजपा, जयस आमने सामने

1644

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी जिला महामंत्री भाजपा अजजा मोर्चा प्रकाश चौहान ने जय आदिवासी संगठन पर लगाए गम्भीर आरोप, कहा- आदिवासी समाज को खतरे में डाल जयस के नेता करवा रहे है धर्मांतरण,
जयस प्रदेश प्रवक्ता बोले ऊपर से भेजी स्क्रिप्ट पर बयान देते है भाजपाई

बड़वानी: भाजपा अजजा मोर्चा के जिला महामंत्री प्रकाश चौहान ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस कर जय आदिवासी संगठन(जयस) पर धर्मांतरण करवाने को लेकर गंभीर आरोप लगाए है। बता दें के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जयस को कॉंग्रेस का डीएनए होने का दावा करते हुवे एक बयान दिया था उन्होंने कहा था के जयस में कांग्रेस का डीएनए है।

ज्ञात हो कि जयस के संरक्षक डॉ हीरा अलावा वर्तमान में मनावर से विधायक है और वे कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे जिसको लेकर राजनीतिक सरगर्मियां इन दिनों निमाड़ में बढ़ गई है। उसी को लेकर जंहा पूर्व में राज्यसभा सांसद डॉ सुमेरसिंग सोलंकी ने जयस पर आदिवासी युवाओं को गुमराह करने का आरोप लगाया था वन्ही आज भाजपा अजजा मोर्चा के जिला महामंत्री प्रकाश चौहान ने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर जयस से जुड़े लोगों को क्रिस्चन धर्म के प्रचारक के रूप में घोषित करते हुवे कहा कि जयस के पदाधिकारी ओर संगठन से जुड़े लोग जंहा आदिवासी संस्कृति,शिक्षा व स्वास्थ्य के पर्यावरण को बचाने के लिए साथ ही आदिवासी समाज के विकास के लिए एक संघठन का निर्माण करता है लेकिन समाज के विकास के बजाय ये लोग धर्मांतरण को बढ़ावा दे रहे है। इनसे जुड़े लोगों के उन्होंने वीडियो भी जारी किए जिसमे जो जयस के नेता बने है है उनके द्वारा धर्मांतरण का कार्य भी किया जा रहा है। उनका सवाल जयस से है कि तुम आदिवासियत बचा रहे हो या आदिवासियों को ईसाई बना रहे हो।

बयान के बाद प्रकाश चौहान ने एक वीडियो भी मीडिया को दिया है जिसमे अनारसिंग नामक व्यक्ति जो पाटी में हुवे जयस के जिला उपाध्यक्ष सतीष के समर्थन में नारे लगाते हुवे जयस के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते दिखाई दिया वन्ही उसी व्यक्ति का धर्मांतरण को लेकर भी एक वीडियो दिया है।

इस मामले में जब जयस के प्रदेश प्रवक्ता सन्दीप नारगावे से बात की तो उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों में बौखलाहट है उन्हें जो उपर से पर्चे दिए जाते उसी को लेकर ये लोग बात करते है। जयस किसी जाति या धर्म विशेष नही बल्कि एक संघठन है और आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एक स्क्रिप्ट दी जा रही है जिसको लेकर भाजपा के पदाधिकारी उसे पड़कर अपना वक्तव्य देते है।