प्रसिद्ध गाँधीवादी विचारक एस एन सुब्बाराव का निधन,अंतिम संस्कार जौरा(मुरैना) में कल

748

ग्वालियर: प्रसिद्ध गाँधीवादी विचारक एस एन सुब्बाराव ‘भाई जी’ का आज सुबह निधन हो गया। वे कुछ समय से अस्वस्थ थे और उनका इलाज़ सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर, राजस्थान में चल रहा था।
आज 12 बजे तक उनके अंतिम दर्शन और श्रृद्धांजलि विनोबा भावे ज्ञान मंदिर, युनिवर्सिटी मार्ग, जे एल एन मार्ग जयपुर में किए जा सकते हैं।
बाद में उनकी पार्थिव देह महात्मा गांधी सेवा आश्रम जौरा(मुरैना) लाई जाएगी। अंतिम संस्कार कल गुरुवार को होगा।

विनम्र श्रद्धांजलि।