जाने-माने इंडियन क्रिकेटर ने पहुंचाया था बाबा को सलाखों के पीछे

जाने-माने इंडियन क्रिकेटर ने पहुंचाया था बाबा को सलाखों के पीछे

992
इंडियन क्रिकेटर

जाने-माने इंडियन क्रिकेटर ने पहुंचाया था बाबा को सलाखों के पीछे

अभी तक आपने क्रिकेटर के चौके और छक्के की कहानी सुनी होगी लेकिन आज हम एक ऐसे क्रिकेटर के कारनामे को बता रहे हैं जिसके कारण एक बाबा पर शिकंजा कसा गया और और वह बाबा सलाखों के पीछे हैं। इस बाबा के मामले में सजा का निर्धारण आज कोर्ट से होना है।

यह बात जुलाई 2018 की है. हरियाणा के फतेहाबाद में इंटरनेट पर कुछ वीडियोज वायरल हो रहे थे. महिलाओं से रेप करते एक बाबा के. सारी वीडियो में महिलाएं अलग-अलग थीं पर बाबा एक था. जलेबी बाबा. फतेहाबाद पुलिस को एक मुखबिर का फोन आता है.

पुलिस तहकीकात शुरू करती है और अमरपुरी आश्रम से उस जलेबी बाबा को धर दबोचती है. इस बाबा पर शिकंजा कसा था फतेहाबाद के तत्कालीन DSP जोगिंदर शर्मा ने.

यह नाम आपने सुना होगा, क्रिकेट में. ये इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी वही जोगिंदर शर्मा हैं, जो 2007 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जीत के नायक रहे थे. फाइनल मैच में आखिरी ओवर फेंकने वाले इस खिलाड़ी ने ही जलेबी बाबा को सलाखों के पीछे पहुंचाया था.

इंडियन क्रिकेटर

अब इस जलेबी बाबा को हरियाणा की फतेहाबाद फास्ट ट्रैक कोर्ट ने एक नाबालिग समेत कई महिलाओं से दुष्कर्म का दोषी करार दिया है.आज शनिवार 7 जनवरी को उसे सजा सुनाई जाएगी. पीड़ित पक्ष के वकील विजय कृष्ण रंगा ने कोर्ट से उसे फांसी दिए जाने की मांग की है.

कौन है जलेबी बाबा?

जलेबी बाबा का पूरा नाम अमरपुरी नागा उर्फ बिल्लू है, जो हरियाणा के टाेहाणा स्थित बालकनाथ मंदिर का पुजारी है. बिल्लू पर 100 से ज्यादा लड़कियों और महिलाओं के साथ यौन शोषण, रेप और वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करने के आरोप लगे.

जलेबी बाबा पर 100 से ज्यादा महिलाओं के साथ रेप करने और अश्लील वीडियो बनाने के आरोप लगे थे. पुलिस की छापेमारी में भी 120 महिलाओं के साथ संबंध बनाने के वीडियो मिले थे. पीड़ित महिलाओं की शिकायत पर अमरपुरी को गिरफ्तार किया गया था.

कभी जलेबियां बेचता था बाबा

अमरपुरी उर्फ बिल्लू के बारे में बताया जाता है कि वह तांत्रिक बनने से पहले टोहाना के रेलवे रोड पर जलेबी की रेहड़ी लगाया करता था. यह करीब 14 साल पुराना किस्सा है. इसी वजह से उसे जलेबी बाबा का नाम मिला था. जलेबी-पकाैड़े बेचना छोड़ उसने थोड़ा तंत्र-मंत्र सीखा और खुद को महंत घोषित कर लिया.

आश्रम के नाम पर अय्याशी का अड्डा
लोगों की घरेलू परेशानियां दूर करने का दावा करते हुए इसने अपना एक आश्रम बनाया- अमरपुरी आश्रम. अपनी अय्याशी के लिए उसने आश्रम के बेसमेंट में कुछ खुफिया कमरे बनवाए हुए थे. घरेलू और निजी परेशानियां दूर करने के बहाने वह महिलाओं को टारगेट करता था. फिर उसी खुफिया कमरे में बुलाकर उन्हें नशीला पदार्थ खिला देता था.

महिलाएं बेहोश हो जातीं तो फिर वो उनका न्यूड वीडिया बना लेता था और उनके साथ रेप करता था. इतना ही नहीं, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वह महिलाओं से पैसों की भी डिमांड करता था. जो महिलाएं पैसे नहीं दे पातीं, उनके साथ फिर से संबंध बनाने का दबाव बनाता था.

ऐसे दबोचा गया था बाबा अमरपुरी

डीएसपी जोगिंदर शर्मा ने जलेबी बाबा की गिरफ्तारी की पूरी कहानी मीडिया को बताई थी. उन्होंने बताया था कि बाबा के खिलाफ किसी स्थानीय ने शिकायत नहीं की थी. एक मुखबिर ने खुफिया तरीके से इस बाबा की अश्लील वीडियोज के बारे में पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस को उसने एक सीडी दी, जिसमें कई महिलाओं के साथ रेप करते बाबा की अलग-अलग वीडियो थी.

बाबा के वीडियोज इंटरनेट और सोशल मीडिया के जरिये लोगों के बीच घूम रहे थे. मामला संगीन था, सो पुलिस ने बिना देर किए तहकीकात शुरू की और बाबा के आश्रम में दबिश डाल दी. बाबा हाथों-हाथ गिरफ्तार हो गया. पुलिस ने उस पर यौन शोषण और रेप की धाराओं के अलावा अश्लील वीडियो बनाने के लिए पुलिस ने आईटी एक्ट की धाराएं भी जोड़ी.

अब जलेबी बाबा को फतेहाबाद फास्ट ट्रैक कोर्ट ने महिलाओं से रेप का दोषी करार दिया है. उसे 7 जनवरी को सजा सुनाई जाएगी.

DPC For IPS Promotion:10 की जगह पर 20 अफसरों की हो सकती है IPS बनने के लिए DPC 

Scissors on Pathan : ‘पठान’ में 12 जगह कैंची, ‘बेशरम रंग’ गाने में तीन कट!