4 बच्चों का पिता, 5 बच्चों की मां को लेकर फरार

376

4 बच्चों का पिता, 5 बच्चों की मां को लेकर फरार

रियाणा के करनाल से एक सनसीखेज घटना उजागर हुई है। जहां एक युवक अपनी पत्नी और चार बच्चों को छोड़कर पहले से विवाहित साली को लेकर भाग गया। साली के भी पांच बच्चे की मां हैं. घरवालों ने इसकी कंप्लेन स्थानीय थाने में दर्ज कराई है।खबर के अनुसार, बाबू (प्रतीकात्मक नाम) फरुखाबाद का निवासी है. वो अपनी साढू की पत्नी जो रिश्ते में उसकी साली लगती है, उसे लेकर फरार हो गया. इस जानकारी के सामने आने के बाद हर कोई दंग है। साली के 5 बच्चे हैं और आरोपी शख्स के चार और उसकी पत्नी पांचवीं बार प्रेग्नेंट है।

कहा जा रहा है कि आरोपी की बीवी जब पांचवी बार प्रेग्नेंट हुई तो वो देखरेख के लिए अपनी साली को घर ले आया। फिर उसी को लेकर नौ दो ग्यारह हो गया। जीजा-साली के फरार होने की सूचना भी पांच दिन बाद घर के लोगों को लगी। तत्पश्चात, स्थानीय थाने में इसकी कंप्लेन दर्ज कराई गयी।

पीड़ित फैमिली में अपनी कंप्लेन में पुलिस को बताया कि आरोपी उप्र के फरुखाबाद का निवासी है। करनाल के घरौंडा के एक गांव में रहता है. उसके चार बच्चे हैं और उसकी पत्नी प्रेग्नेंट है। बीवी की देखरेख के लिए वो अपनी साली को लेने आया था। बार बार बुलाने पर घर के लोगों ने महिला को जीजा के साथ भेज दिया. दोनों के बीच काफी टाइम से लव अफेयर चल रहा था. जिसकी जानकारी किसी को नहीं थी।