
Father’s Cruelty: नाबालिग बेटियों के साथ शराबी पिता की क्रूरता: ₹3 लाख में बेचने की कोशिश
ब्यावर: राजस्थान में ब्यावर जिले के जैतारण थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने हर किसी का दिल दहलाया है। एक नशेड़ी पिता ने अपनी दो नाबालिग बेटियों को शराब के लिए तीन लाख रुपए में बेचने की कोशिश की। लगातार मारपीट और प्रताड़ना से तंग आकर दोनों बहनें घर छोड़कर निकल गईं और अंततः एसडीएम के दफ्तर पहुंच गईं, जहां उन्होंने अपने पक्ष में कार्रवाई की मांग की।
शिकायत में बताया गया कि पिता शराब के पैसे नहीं देने पर उन्हें मारता-पीटता है और जबरन शादी कराने का दबाव डाल रहा है, जबकि दोनों लड़कियां नाबालिग हैं।
एसडीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जैतारण के थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। जिस पर थानाधिकारी ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ब्यावर के सहायक निदेशक अभिषेक गुजराती के माध्यम से प्रकरण बाल कल्याण समिति को रेफर किया है। बालिकाओं की मेडिकल जांच कराई गई है और काउंसलिंग भी शुरू की गई है। सामाजिक जांच के बाद आरोप सही पाए जाने पर कड़क कानूनी कार्रवाई होगी।
पीड़ित बेटियां खुद कहती हैं कि पिता ने तीन लाख रुपए का सौदा तय किया था और विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। उन्होंने बताया कि थाने या कोर्ट जाने पर भी जान से खत्म करने की धमकी मिली है। इस मामले ने बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा की अहमियत को फिर से उभारा है।
CWC अध्यक्ष अंजली शर्मा ने कहा कि बालिकाओं के पुनर्वास के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे ताकि वे सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन पा सकें।
Newborn का शव लेकर रोते हुए DM कार्यालय पहुंचा पिता Private hospital की लापरवाही से नवजात की मौत





