तहसीलदार ऋषभ ठाकुर के खिलाफ कलेक्ट्रेट के गेट पर पर्चा चिपकाने वाले पर FIR.

625

तहसीलदार ऋषभ ठाकुर के खिलाफ कलेक्ट्रेट के गेट पर पर्चा चिपकाने वाले पर FIR.

 

Ratlam : शहर के एक आदतन शिकायती व्यक्ति नन्दकिशोर चौहान ने तहसीलदार ऋषभ ठाकुर के खिलाफ कलेक्ट्रेट के गेट पर पर्चा चिपकाने मामले में तहसीलदार ने नन्दकिशोर चौहान के खिलाफ स्टेशन रोड़ थाने पर एफआईआर दर्ज कराई है। स्टेशन रोड़ पुलिस ने मामला जांच में लिया हैं। एफआईआर में ऋषभ ठाकुर ने बताया कि होमगार्ड कॉलोनी निवासी नन्दकिशोर चौहान ने मेरे खिलाफ कलेक्ट्रेट के गेट पर पर्चा चिपका दिया है।

IMG 20250124 WA0044

गुरुवार सुबह 11 बजे जब मुझे इस बात का पता चला कि नन्दकिशोर चौहान खुद को आरपीएफ का पूर्व जवान और समाजसेवी बताता है। इसने कलेक्ट्रेट के मेनगेट पर बिना किसी सक्षम अधिकारी की अनुमति के पर्चा चिपकाकर सरकारी भवन को खराब किया है।

नन्दकिशोर ने पर्चे में मेरे खिलाफ गलत आरोप लगाया और मेरी छवि खराब करने का प्रयास किया है जिससे मुझे मानसिक प्रताड़ना झेलना पड़ रही हैं। उसने बगैर किसी सबूत के मेरी नकारात्मक छवि बनाई हैं। उसकी वजह से मैं आहत हुं। चौहान पहले से ही आदतन शिकायती व्यक्ति रहा हैं। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध संपत्ति विरूपण का केस दर्ज किया है। तहसीलदार ऋषभ ठाकुर ने फटे हुए पर्चे के टुकड़े भी स्टेशन रोड़ थाना प्रभारी को दिए हैं।