एम्स के पूर्व डायरेक्टर पर FIR और डॉ युनूस खान को बर्खास्त करने की मांग

एम्स भोपाल में गर्वनिंग एवं इंस्टीट्यूट बॉडी की बैठक का उठा दवा खरीदी समेत अन्य मुद्दा

100

एम्स के पूर्व डायरेक्टर पर FIR और डॉ युनूस खान को बर्खास्त करने की मांग

भोपाल। एम्स में पूर्व डॉयरेक्टर अजय सिंह पर एफआईआर कराने के साथ ही महिलाओं से अभद्रता पर डॉक्टर युनूस खान की बर्खास्तगी की मांग की गई। दरअसल एम्स भोपाल में आयोजित गर्वनिंग एवं इंस्टीट्यूट बॉडी की बैठक में यह मुद्दे छाए रहे। जनप्रतिनिधियों ने साफ तौर पर कहा कि पूर्व डॉयरेक्टर अजय सिंह पर दवा खरीदी मामले में सीबीआई ने प्रकरण दर्ज कर लिया है तो उन पर एफआईआर भी कराई जाए। वहीं ट्रॉमा एंड इमरजेंसी विभागाध्यक्ष डॉ. यूनुस खान पर भी गंभीर चर्चा हुई। एक सहकर्मी ने उन पर मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। उनकी बर्खास्तगी की मांग भी की गई। वहीं अमृत फामेर्सी से पांच गुना महंगी दवाएं खरीदने, ग्रुप-बी नॉन-फैकल्टी भर्ती में गड़बड़ी, और कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स के वर्षों से लंबित रहने पर कड़ी आपत्ति जताई गई।

मालूम हो कि केंद्रीय जांच जसमिति दवा खरीदी में हुई गड़बड़ी को लेकर जांच कर रही है। बैठक में सांसद भरत सिंह कुशवाह, आलोक शर्मा, विवेक तन्खा, स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी समेत अनेक लोग मौजूद रहे।