Fire at Cracker Market : फतेहपुर पटाखा बाजार में आग लगने से 65 दुकानें जलकर ख़ाक

378

Fire at Cracker Market : फतेहपुर पटाखा बाजार में आग लगने से 65 दुकानें जलकर ख़ाक

यूपी के फतेहपुर में पटाखा मार्केट जलकर खाक,65-70 दुकानों में 5 करोड़ रुपए के पटाखे स्वाहा, दो किलोमीटर तक आवाज, धुएं के गुबार, 50 से ज्यादा वाहन नष्ट, कई घायल

फतेहपुर।  महात्मा गांधी  महाविद्यालय के मैदान  में लगे  पटाखा बाजार में रविवार दोपहर  आग लग गई। धमाका के साथ आग एक से दूसरे दुकान में बढ़ती गई और देखते ही देखते मैदान में लगी सभी 65 आतिशबाजी की दुकानें जलकर राख हो कई। धमाका व धुंआ से पूरे इलाके में दहशत फैल गई।

कई दुकानदार व ग्राहक विस्फोट से झुलस गये। अरे बचाओ, अरे बचाओं की आवाज लगाते हुए लोग भागे और इस भगदड़ में कई लोग चोटहिल हो गये। मौके पर खड़ी फायर बिग्रेड की गाड़ी के दगा दे जाने से आग पर नियंत्रण करने में देर हो गई और तकरीबन  पांच करोड़ की आतिशबाजी जलकर राख हो गई।

पुलिस व प्रशासन के अधिकारी राहत कार्य में लगे हुए है। झुलसे लोगों को एंबुलेस से जिला अस्पताल भेजा गया है।

पटाखा बाजार की आग लगने की सूचना पर शहर की भीड़ पहुंच जाने से हालात बेकाबू हो गये और पुलिस को लाठियां भांज कर लोगों को खदेडना पडा। एडीएम अविनाश पांडेय ने बताया की हादसे में सभी दुकानें जलकर राख हो गई। अभी तक किसी के मौत की पुष्टि नहीं है।