Indore : मानसून का आगाज इंदौर में भी हो चुका है और लगातार बदली भी बन रही है, कभी धूप, कभी छांव के बीच गिरते पानी ने मौसम को ठंडा करने के बजाए और उमस बढ़ा दी है। पानी आने की आहट के बीच जो चींटियां बाहर निकलती है, उन्होंने बाजार में नई परेशानी खड़ी कर दी।
जैसे ही लाइट जली वैसे ही उड़ने वाली चिंटिया हर जगह पहुंचना शुरू हो गई थी। कई व्यापारियों ने परेशान होकर अपने संस्थान की बिजली बंद कर दी, यह स्थिति कुछ घरों में भी रही। बारिश की इन चींटियों के अलावा 5-7 दिनों से मच्छर भी बढ़ रहे हैं। कल बड़ी तादाद में मच्छर बाहर नजर आए और शाम होते-होते इन मच्छरों ने घर में घुसना शुरू किया। लोगों को मजबूरन मच्छर मारने के बेट का उपयोग भी करना पड़ा।
उड़ने वाली चींटी और मच्छरों के जत्थों ने दुकानों और घरों में ऐसा हमला बोला कि परेशानी पैदा हो गई। कई दुकानों व घरों में लाइट बंद करना पड़ी, तो कई जगह बेट का उपयोग करने के अलावा कछुआ छाप मच्छर अगरबत्ती, और आल आउट भी लगाना पड़ी और रात में लोग मच्छरदानी में सोए। खासतौर से मध्य क्षेत्र के सराफा, बर्तन बाजार, बजाज खाना चौक, शीतला माता बाजार और होलसेल कपड़ा बाजार में व्यापारी करीब 2 घंटे तक मच्छरों से परेशान होते रहे।
कुछ लोगों का कहना था कि बारिश आने के पहले यह उड़ने वाली चींटियों आती हैं, इसलिए एक-दो दिनों में संभवत: जोरदार बारिश भी होगी। इसके अलावा शहर के रहवासी क्षेत्र में भी जमकर मच्छर हो रहे थे। इन चीटियों के कारण वाहन चालक परेशान होते रहे। किसी की नाक में यह चींटी घुसी तो किसी की आंख में। किसी ने उस दौरान मुंह खोला तो चींटी मुंह में घुस गई।