IND vs IRE: पहले ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार का वर्ल्ड रिकॉर्ड

T20 क्रिकेट के पावरप्ले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

555

Malahide : भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच T20 सीरीज की शुरुआत हो गई। अचानक हुई बारिश की वजह से सीरीज का पहला मुकाबला देर से शुरू हुआ। इसे 12-12 ओवर का कर दिया गया। भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस सीरीज के लिए तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) भारतीय टीम के उपकप्तान हैं, उन्होंने आयरलैंड की पारी के पहले ही ओवर में इतिहास रच दिया।
भुवनेश्वर कुमार T20 इंटरनेशनल क्रिकेट के पावरप्ले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले के पहले ही ओवर में कप्तान एंड्रयू बालबर्नी को बोल्ड किया। अपनी दो गेंद की पारी में एंड्रयू बालबर्नी कोई रन नहीं बना पाए। यह T20 इंटरनेशनल मैच के पावरप्ले में भुवनेश्वर का 34वां विकेट था। वह पावर प्ले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।

दो दिग्गजों को पछाड़ा
भुवनेश्वर कुमार ने पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दो खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया। वेस्टइंडीज के लेग स्पिनर सैमुअल बद्री ने टी20 इंटरनेशनल मैच के पावरप्ले में 33 विकेट लिए थे। उनके अलावा न्यूजीलैंड के टिम साउदी ने भी पावरप्ले में 33 विकेट लिए हैं। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन के 27 और ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड के 26 विकेट हैं। इसमें बद्री के अलावा सभी खिलाड़ी अभी खेल रहे हैं।