मालडीव में भारतीय लोक नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुति से झूमे विदेशी मेहमान

689

महू : नए वर्ष की पूर्व संध्या पर मालडीव की सैकड़ों होटलों में विशेष तैयारियां रहीं। 1200 छोटे बड़े विविध आइलैंड पर नए साल का जश्न धूमधाम से मना, वहीं होटलों में विदेशियों ने भी खुशियों में हिस्सा लिया।

मालडीव के कुंगफूनादू द्वीप के सोनेवा रिज़ॉट में नये साल की जगमगाहट भी कम नहीं थी। यहां सात महाद्वीप विषय पर सेट्स लगाए गए थे जहां कहीं म्यूज़िक, वेस्टर्न डांस, मैजिक शो आदि आकर्षण रखे गए थे। इन्हीं में इंडिया (महू) से आई अनुराधा सोलंकी के नृत्य के लिए भी खूबसूरत सेट्स “एशिया” भी था।

WhatsApp Image 2022 01 01 at 3.49.08 AM

जब भारतीय लोक नृत्यों पर उन्होंने थिरकना शुरू किया तो विदेशी भी संग नाचने लगे। सोलंकी ने शुरुआत गणेश वंदना- वक्रतुंड महाकाय, गणनायका से की। फिर तराना प्रस्तुत किया साथ ही उप शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किये। बाद में बॉलीवुड के फरमाइशी गीतों पर एक के बाद एक कई नृत्य प्रस्तुत किये। नए साल का जश्न सुबह 5 बजे तक चलता रहा।