Foreign Secretary Vinay Mohan Kwatra: जिनका मोदी सरकार ने 6 महीने के लिए बढ़ा दिया कार्यकाल?

507

Foreign Secretary Vinay Mohan Kwatra: जिनका मोदी सरकार ने 6 महीने के लिए बढ़ा दिया कार्यकाल?

विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा का कार्यकाल छह महीने के लिए बढ़ा दिया गया है. यह जानकारी आधिकारिक आदेश के जरिए दी गई. मंगलवार (12 मार्च, 2024) को केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए इस ऑर्डर में बताया गया कि यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने लिया है.

India Live News Updates: Foreign Secretary Vinay Mohan Kwatra given extension of six months - The Economic Times

सरकार के कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) की ओर से जारी आदेश में आगे बताया गया कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने विनय मोहन क्वात्रा की विदेश सचिव के रूप में सेवा अवधि छह महीने के लिए बढ़ाने को मंजूरी दे दी है. वह 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त होने वाले थे. विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा का कार्यकाल अब 31 अक्टूबर, 2024 तक बढ़ा है. 

बुनियादी नियम (एफआर) 56 (डी) के तहत, सरकार रक्षा सचिव, विदेश सचिव, गृह सचिव, गुप्तचर ब्यूरो निदेशक, रॉ प्रमुख, सीबीआई निदेशक, प्रवर्तन निदेशालय प्रमुख को एक उचित अवधि के लिए सेवा विस्तार दे सकती है.

Vaidhya Assumed Charge As Collector Vidisha: बुद्धेश कुमार वैद्य ने विदिशा कलेक्टर का कार्य भार ग्रहण किया 

विनय मोहन क्वात्रा भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के 1988 बैच के अधिकारी हैं. उन्होंने 30 अप्रैल, 2022 को विदेश सचिव के रूप में कार्यभार संभाला था. करीब 34 साल से अधिक के अनुभव वाले राजनयिक ने नेपाल में राजनयिक पोस्टिंग से पहले अगस्त 2017 से फरवरी 2020 तक फ्रांस में भारत के राजदूत के रूप में कार्य किया. उन्होंने अक्टूबर 2015 और अगस्त 2017 के बीच दो वर्षों के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में संयुक्त सचिव का पद भी संभाला था.

Election Commissioners Appointment: 15 मार्च को दोनों चुनाव आयुक्तों की हो सकती है नियुक्ति, 14 मार्च को बुलाई गई कमेटी की बैठक 

Administrative Reshuffle in MP: 12 IAS अधिकारियों के तबादले, कई जिलों के कलेक्टर बदले