

Former Home Minister Receives Death Threat : हिम्मत कोठारी को जान से मारने की धमकी से हड़कंप, FIR दर्ज!
Ratlam : मध्य प्रदेश में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी उनके आधिकारिक फेसबुक पेज Himmat Kothari के रजिस्टर्ड व्हाट्सएप नंबर पर शाम 5:29 बजे मिली है।
धमकी देने वाले ने संदेश में लिखा है कि यदि कोठारी घर से बाहर निकले तो उनकी जान को खतरा हो सकता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए हिम्मत कोठारी के बेटे विकास कोठारी ने तुरंत शहर के माणकचौक थाने में FIR दर्ज कराई है।
बता दें कि वर्ष 2009-10 में भी रतलाम में हुए हिंदू-मुस्लिम दंगों के बाद भी हिम्मत कोठारी को दुबई से धमकी मिली थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना हैं कि धमकी भेजने वाले की पहचान और मंशा का पता लगाया जा रहा हैं। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए हिम्मत कोठारी की सुरक्षा भी बढ़ाई जा सकती हैं। कोठारी को धमकी मिलने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय तथा अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता उनके निवास पर पंहुचे!
2 Arrested with MD Drugs : छः लाख रुपए की MD की डिलीवरी करने से पहले 2 युवक पकड़ाए!