Bundelkhand Gaurav Mahotsav:बुंदेलखंड गौरव महोत्सव में विस्फोट, 4 छात्रों की मौत
चित्रकूट में एक बड़ा हादसा हो गया। बुंदेलखंड गौरव महोत्सव में विस्फोट होने से चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं, एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
bhopal ,बुदेलखंड गौरव महोत्सव में आतिशबाजी के लिए बम रखे थे। उनमें विस्फोट हो गया, जिससे चार लोगों की मौत हो गई। इसका आयोजन चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी के मैदान में हो रहा है।
महोत्सव के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होना था। उसी रात आतिशबाजी का कार्यक्रम भी पहले से ही तय था। इसके मंच के पीछे आतिशबाजी के लिए भारी मात्रा विस्फोटक रखा हुआ था। इस हादसे में चार छात्रों की मौत हो गई है। विस्फोट इतना भयंकर था कि जहां पर बम रखे थे वहां पांच फीट गहरा गड्ढा हो गया।उसमें आग लगने की वजह से बहुत तेज धमाका हुआ। यह इतना खतरनाक था कि वहां 5 फुट गहरा गड्ढा हो गया। एक युवक का शव तो 20 फीट ऊपर उछलकर छत पर जाकर गिर गया।
घटनास्थल पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सहित सरकारी अमला मौजूद है। घटना में चार लोगों की मौत की खबर है, लेकिन अभी तक किसी की भी पहचान नहीं हो पाई है। तीनों कर्मचारी है, जो टेंट सामग्री लेकर आए थे।तीन कर्मचारियों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर गए, जिनमें से एक और की मौत हो गई है। गंभीर हालत में दो लोगों को प्रयागराज मेडिकल कालेज लेकर गए हैं। चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी के मैदान में महोत्सव स्थल पर यह हादसा करीब दोपहर तीन बजे हुआ। पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन्हीं के पास आतिशबाजी का ठेका था। डीएम अभिषेक आनंद ने कहा कि तीन सदस्यीय टीम बनाई है। यह हादसे की जांच करेगी।
Farmer’s Movement :’दिल्ली कूच’, पुलिस और किसानों के बीच झड़प,पथराव,लगा 5 किलोमीटर लंबा जाम