Fraud with BLO : निर्वाचन आयोग ने BLO के साथ हो रही धोखाधड़ी को लेकर पत्र लिखा!

कलेक्टरों को कहा कि BLO को किसी एप को डाउनलोड न करने को लेकर सचेत करें!

458

Fraud with BLO : निर्वाचन आयोग ने BLO के साथ हो रही धोखाधड़ी को लेकर पत्र लिखा!

Bhopal : बीएलओ को फर्जी कॉल करके उनके साथ हो रही डिजिटल धोखाधड़ी के बारे में राज्य के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों के नाम एक लेटर जारी किया है। कहा गया है कि जिले के सभी बीएलओ को फर्जी कॉल या किसी एप को डाउनलोड न करने को लेकर सचेत करें।

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने यह लेटर फर्जी कॉल करके बीएलओ के साथ हो रही डिजिटल धोखाधड़ी के संबंध में जारी किया है। इस लेटर में लिखा गया कि समाचार पत्रों से जानकारी प्राप्त हुई है कि बीएलओ को सोशल मीडिया के माध्यम से फर्जी ऐप डाउनलोड कर करवाकर एनीडेस्क का उपयोग कर निर्वाचन नामावली के कार्य में संलग्न बीएलओ के साथ धोखाधड़ी की जा रही है।

बीएलओ को उनके मोबाइल पर फर्जी कॉल करके संबंधित मतदान केंद्र के बीएलओ में एनीडेस्क एप में लॉगिन करवाकर विवरण उपलब्ध कराने के साथ उन्हें गूगल प्ले स्टोर से फर्जी बीएलओ एप डाउनलोड करने के लिए कहा जा रहा है। इसमें कठिनाई को दर्शाते हुए मोबाइल कंप्यूटर को एनीडेस्क एप्लीकेशन के माध्यम से बीएलओ के अकाउंट में जाकर उनके पैसे को फर्जी तरीके से ट्रांसफर किए जाने की शिकायतें मिली है।

लेटर में लिखा गया कि इस संबंध में यह स्पष्ट किया जाता है, कि भारत निर्वाचन आयोग या मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा किसी भी सोशल मीडिया या दूरभाष के माध्यम से कोई भी ऐप डाउनलोड करने के निर्देश नहीं दिए जाते। कलेक्टरों को कहा गया कि आपके जिले के सभी बीएलओ को सूचित करें कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम से किसी भी प्रकार का कॉल प्राप्त होने पर सीधे अपने तहसील कार्यालय में ईआरओ या एईआरओ या विधानसभा के सुपरवाइजर से संपर्क करें तथा अवांछित कॉल और सोशल मीडिया के संबंध में सजग रहें।