निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर सम्पन्न, 187 मरीजों का परिक्षण, 15 मरीजों को मोतियाबिंद

संस्था द्वारा मरीजों को चोइथराम अस्पताल ऑपरेशन के लिए भेजा!  वृद्धाश्रम में भी के बुजुर्गो का हुआ नेत्रपरीक्षण!

446

निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर सम्पन्न, 187 मरीजों का परिक्षण, 15 मरीजों को मोतियाबिंद! 

Ratlam : राष्ट्रीय दृष्टिविहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला अंधत्व नियंत्रण समिति के मार्गदर्शन में रविवार को श्री साईं लीला पॉली क्लिनिक द्वारा शहर के करमदी नाका स्थित संत रविदास चौक पर जय कैलामाता शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति और इंदौर के चोइथराम नेत्रालय के सहयोग से निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया।

IMG 20250302 WA0100

इस अवसर पर चोइथराम नेत्रालय के नेत्र विशेषज्ञ एवं उनकी टीम के डॉक्टरों द्वारा नेत्रपरीक्षण किया गया। शिविर में 187 मरीजों का परीक्षण हुआ। जिसमे 95 पुरुषों, 92 महिलाओं और 17 मरीजों की आंखों में मोतियाबिंद पाया जाने पर 15 मरीजों को बस द्वारा इंदौर के चोइथराम अस्पताल भेजा गया। जहां मरीजों का ऑपरेशन, रहना-खाना एवं परिवहन की व्यवस्था निशुल्क रहेंगी।

IMG 20250302 WA0099

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंडित राजेन्द्र कुमार जोशी, पंडित सत्येन्द्र जोशी, पंडित अजय कुमार जोशी द्वारा बिरियाखेड़ी स्थित वृध्दाश्रम पर भी नैत्र चिकित्सकों को ले जाया गया और वहां बुजुर्ग महिला-पुरुषों का भी नैत्र परीक्षण एवं परामर्श दिया जहां वृद्धजनों ने चिकित्सकों को आशीष प्रदान किया। इस अवसर डॉक्टर मुकेश, कैलाशचंद्र राठौर, पंडित विजय, हेमकांत शर्मा, श्रीमती आभा शर्मा, पंडित अभिषेक व्यास, डॉक्टर आयुष राठौर, डॉक्टर पीयूष राठौर, अनिल राठौर, निखिल राठौर, हर्ष राठौर, विनीत राठौर, वीरेंद्र आचार्य आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन वैदिक शर्मा तथा आभार तेजवीर राणावत ने माना!