Free Eye Check-up Camp : 176 मरीजों की आंखों का परिक्षण, 23 मरीजों का होगा मोतियाबिंद ऑपरेशन!

जय कैला माता कल्याण समिति के बेनर तले आयोजन!

315

Free Eye Check-up Camp : 176 मरीजों की आंखों का परिक्षण, 23 मरीजों का होगा मोतियाबिंद ऑपरेशन!

Ratlam : शहर की फीट रोड़ पर रविवार को निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर आयोजित किया गया। जय कैला माता शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति के सहयोग से सांई श्री एकेडमी में लगाएं गए शिविर में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के 176 मरीजों की आंखों का परिक्षण किया गया। इसमें इसमें 78 महिला और 98 पुरुष थे। इनमें से 23 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए बस द्वारा चोइथराम नेत्रालय लें जाया गया। 7वें शिविर में मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित मरीजों का आना-जाना, लैंस, भोजन सहित समूची व्यवस्था नेत्रालय द्वारा की जाएगी।

IMG 20250915 WA0057

शुभारंभ न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीरज पवैया, भूमिका पवैया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। विशेष रूप से प्रेमलता दवे, अर्चना अग्रवाल, यास्मीन शेरानी, डॉ सुलोचना शर्मा मौजूद रही। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन लायंस क्लब रतलाम समर्पण अध्यक्ष डॉ श्वेता विंचुरकर ने दिया। शिविर में जिला अंधत्व निवारण समिति, लायंस क्लब रतलाम समर्पण, श्री सज्जन क्षत्रिय समाज परिषद राजपूत बोर्डिंग का भी सहयोग रहा। गोपाल जोशी, रीता दीक्षित, कविता व्यास, प्रेमलता पिरोदिया, सविता तिवारी, राजपूत समाज के गुरु गोविंद सिंह, गुरु प्रताप सिंह, आभा शर्मा, ठाकुर युवराज सिंह राणावत, प्रीति गोठवाल, राजेन्द्र जोशी, उम्मेद सिंह जादौन, अनिजा सदानंदन, सुनीता गेहलोत, धर्मिष्ठा राठौर, जागृति शर्मा, सुनीता समतानी, मंजू नेगी, शबाना खान सहित अन्य ने सेवाएं दी। आभार पंडित विजय हेमकांत शर्मा ने माना!